बाथरूम में बाल्टी को कभी खाली ना छोड़ें, मिलेंगे चमत्कारिक परिणाम
आपने आमतौर पर यह देखा होगा कि लोग अपने बाथरूम में खाली बाल्टी नहीं छोड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने के पीछे असली वजह क्या है।
HighLights
- बाल्टी को लेकर वास्तु शास्त्र में खास नियम बताया गया है।
- इसके अनुसार कभी भी खाली बाल्टी नहीं छोड़ना चाहिये।
- अगर आप इसका पालन करेंगे तो आपको लाभ होगा।
धर्म डेस्क, इंदौर। सनातन हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। हमारे जीवन से जुड़ी भौतिक वस्तुओं और गतिविधियों के बारे में वास्तु में उल्लेख मिलता है। इसका पालन करने पर जहां हमें लाभ होता है, वहीं ध्यान न देने पर बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। वास्तु के अनुसार ही स्नानागार में खाली बाल्टी को रखने के लिए मना किया गया है। इसी के चलते बाल्टी में पानी भरकर रखा जाता है। आइये आपको बताते हैं कि इसका क्या कारण है।
मिलेंगे फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर के बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी रख छोड़ते हैं तो आपको इसके अच्छे और शुभ नतीजे ही मिलेंगे। इसीलिए बाल्टी को भरकर ही रखना चाहिये।
होती है धन में वृद्धि
भरी बाल्टी का सीधा संबंध हमारी आर्थिक स्थिति से है। ऐसा करने से हमारे पास पैसों की आवक शुरू हो जाती है। धन संपदा में भी इजाफा होता है।
शनि और राहु की शांति
जिन लोगों की कुंडली में शनि और राहु शुभ स्थिति में नहीं हैं या जिन पर राहु अथवा शनि की महादशा चल रही है, उन लोगों को यह उपाय जरूर करना चाहिये। ऐसा करने से आपको ग्रहों के दुष्प्रभावों से निजात मिलेगी।
घर में पॉजिटिव एनर्जी
बाल्टी को पानी से भरकर रखने से पूरे घर में सकारात्म्क ऊर्जा का संचार होता है। घर से निगेटिव एनर्जी बाहर निकलती है। चूंकि बाथरूम में निगेटिव एनर्जी ज्यादा होती है इसलिए वहां बाल्टी भरकर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी