ONDC के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन बने डॉ. आरएस शर्मा, आधार कार्ड को लाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा
ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने डॉ. आरएस शर्मा को नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन नियुक्त किया है। डॉ. शर्मा के पास व्यापक अकादमिक और पेशेवर अनुभव है, जिसमें IAS, UIDAI, TRAI और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में उनके महत्वपूर्ण योगदान शामिल हैं। उनकी विशेषज्ञता ONDC की रणनीतिक दिशा और डिजिटल परियोजनाओं में सुधार लाने में सहायक होगी।
HIGHLIGHTS
- शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों पर किया है कार्य
- UIDAI, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण पदों पर किया है कार्य
- डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में माने जाते हैं विशेषज्ञ
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने डॉ. आरएस शर्मा को नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन नियुक्त किया है। डॉ. शर्मा के पास अकादमिक और पेशेवर अनुभव का खजाना है, जिसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से भौतिकी, गणित, सांख्यिकी में स्नातक और IIT दिल्ली से पब्लिक पॉलिसी में डॉक्टरेट शामिल हैं। उनकी नियुक्ति से ONDC के कामकाज में सुधार की उम्मीद है।
आरएस शर्मा ने निभाई कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
डॉ. आरएस शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में UIDAI, TRAI, और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। झारखंड के मुख्य सचिव और ONDC सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में उनके योगदान ने ONDC की रणनीतिक दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व ONDC के विकास में सहायक रहे हैं।
डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञ
शर्मा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में वैश्विक विशेषज्ञ माने जाते हैं। उन्होंने आधार की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और TRAI के चेयरमैन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के CEO के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने कोविड महामारी के दौरान महत्वपूर्ण तकनीकी समाधान प्रदान किए।
आयुष्मान भारत योजना का सफल कार्यान्वयन
शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना और CoWIN डिजिटल टीकाकरण कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन किया। ONDC के प्रारंभ से ही उनके साथ जुड़ाव रहा है, और उन्होंने नेटवर्क के पायलट प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय मिशन में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।