शिक्षक दिवस पर आदिवासी छात्राओं का भड़का गुस्सा, अधीक्षिका के खिलाफ सड़कों पर उतरीं सैंकड़ों स्टूडेंट्स
रायपुर के कालीबाड़ी चौक पर आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अधीक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि अधीक्षिका उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही हैं और बेहतर सुविधाओं की मांग की। एसटी और एससी वर्ग की छात्राएं भी प्रदर्शन में शामिल थीं।
रायपुर। एक ओर जहां आज पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है, वहीं टीचर्स डे के दिन राजधानी रायपुर के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। आदिवासी छात्रावास की छात्राओं ने आज कालीबाड़ी चौक पर हॉस्टल की अधीक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से छात्रावास की अधीक्षिका के खिलाफ गहरी नाराजगी और विरोध जताया।
प्रदर्शन में लगभग 300 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें बड़ी संख्या में एसटी-एससी वर्ग की छात्राएं शामिल थीं। छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर पकड़ी हुई थीं, जिन पर उनकी मांग और नारे लिखे थे।
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि अधीक्षिका द्वारा उनकी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसके अलावा, छात्राओं ने छात्रावास में बेहतर सुविधाओं की मांग की।
प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे भविष्य में और अधिक विरोध प्रदर्शन कर सकती हैं।