गाय की सेवा करने से मिलता है पुण्य – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके
गौशाला संचालकों ने राज्यपाल सुश्री उइके को गौ सेवा रत्न अलंकरण से किया सम्मानित
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज खैरागढ़ के मनोहर गौशाला पहुंचकर यहां के कामधेनु माता मंदिर में पूजा अर्चना की। राज्यपाल सुश्री उइके ने गौ माता की पूजा कर मंगल कामना की। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के संचालकों ने राज्यपाल सुश्री उइके को गौ सेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां कामधेनु माता मंदिर दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि गौमाता अपने आप में साक्षात भगवान का अवतार है, ये मेरा गाय के प्रति लगाव एवं प्रेम है और मैं अपने घर में कई गायों का पालन कर रही हूं । उन्होंने कहा कि गौ माता के पुण्य प्रताप का लाभ जिंदगी में मिला है जिसके प्रतिफल से मैं आज लाखों-करोड़ों लोगों की सेवा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य काम नहीं हो सकता। इस अवसर पर गौसेवा के संचालक श्री पद्म डाकलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।