रायपुर में शर्मसार हुई खाकी, ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान ने पी शराब, फिर सड़क पर ही लेट गया नशे में चूर आरक्षक
रायपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान का शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिस जवान ने अपने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया। इस जवान की हरकत से छत्तीसगढ़ पुलिस का सिर शर्म से झुक गया। दरअसल, रायपुर में ड्यूटी पर तैनात जवान का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जवान ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि वो सड़क पर ही लेट गया।
यह घटना रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके की है, जहां भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान भिलाई की 7वीं वाहिनी बटालियन के एक पुलिस जवान की ड्यूटी भी लगाई गई थी। वहीं डयूटी के दौरान पुलिस की कए करतूत ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है।
पुलिस जवान आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे शराब पीते हुए देखा गया। शराब का नशा इतना अधिक था कि जवान सड़क पर ही लेट गया। इस घटना का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात यह जवान नशे में धुत होकर सड़क पर बेसुध पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस घटना ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर बट्टा लगाया है।