Earthquake Today: अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली तक महसूस हुए झटके
अफगानिस्तान में स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 11.26 बजे भूकंप आया। भूकंप का केंद्र काबुल से नजदीक बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग दहशत में आ गए। घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। आशंका जताई जा रही है कि अफगानिस्तान में कहीं-कहीं नुकसान हो सकता है।
HIGHLIGHTS
- अभी कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
- दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी दिखा असर
- अफगानिस्तान में पिछले हफ्ते भी आया था भूकंप
एजेंसी, नई दिल्ली (Earthquake Today)। अफगानिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 मापी गई। भारत में दिल्ली-एनसीआर तक झटके महसूस हुए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
भूकंप का केंद्र अक्षांश 36.51 उत्तर और देशांतर 71.12 पूर्व और 255 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी।