Live: अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर थोड़ी देर में फैसला, CBI ने मांगी है पांच दिन की रिमांड"/>

Live: अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर थोड़ी देर में फैसला, CBI ने मांगी है पांच दिन की रिमांड

दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर स्थायी रोक लगा दी है। जस्टिस सुधीर जैन की पीठ ने कहा कि निचली अदालत ने जमानत देते हुए ईडी की ओर से पेश किए गए तथ्यों का आकलन ठीक से नहीं किया। इस बीच, सीबीआई की टीम ने तिहाड़ जेल में केजरीवाल से पूछताछ की और बुधवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Case Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज (बुधवार) सुबह सीबीआई मे शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में पेश कर पांच दिन की कस्टडी मांगी है। अदालत ने दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा।

सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मीडिया में चल रहा है कि मैंने मनीष सिसोदियो पर शराब नीति के आरोप लगाए हैं। यह बिल्कुल गलत है।’ मैंने कहा था कि हम दोनों निर्दोष हैं। इनका मकसद ही हमें बदनाम करना है।
 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

केंद्रीय जांच ब्यूरो के दावों पर अरविंद केजरीवल ने कहा कि इन्होंने (CBI) सिर्फ इच्छा के बारे में पूछा था। मैंने कहा था कि शराब नीति राजस्व बढ़ाने को लेकर शुरू की गई थी। ठेकों पर लंबी कतारे होती थीं।

केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने मनीष सिसोदिया को निर्देश दिए थे। इसके बाद इन्होंने पूछा कि शराब के ठेकों का प्राइवेटाइजेशन किस का आइडिया था। मैंने कहा कि मेरा विचार नहीं था।’ उन्होंने कहा कि सिसोदियो बेकसूर हैं। ये आरोप बेतुके हैं।

 
सुनवाई के दौरान बिगड़ी तबीयत

इससे पहले सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई। शुगर लेवल गिरने के कारण उन्हें दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया। हालांकि बाद में वो कोर्ट रूम में आ गए। बता दें सीबीआई ने 25 जून को रात में तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से शराब नीति मामले में पूछताछ की थी। इससे पहले ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

बंदा जेल से बाहर ना आ जाए, पूरा सिस्टम लगा है- सुनीता केजरीवाल

दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट पर कहा कि अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी। ईडी ने तुरंत स्टे लगवा दिया। अगले दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी बना दिया। आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये तानाशाही और इमरजेंसी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button