Nabanna Protest: कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ सबसे बड़े प्रोटेस्ट को क्यों दिया गया ‘नबन्ना’ नाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, हावड़ा ब्रिज सील
छात्र संगठनों का आरोप है कि ममता बनर्जी सरकार आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म बलात्कार-हत्या मामले से निपटने में नाकाम रही है। छात्रों के विरोध मार्च को देखते हुए बंगाल सचिवालय नबन्ना को किले में तब्दील कर दिया गया है।
HIGHLIGHTS
- पश्चिमबंगा छात्र समाज संगठन निकालेगा मार्च
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, कई रास्ते बंद
- छात्रों की मांग- सीएम पद छोड़ें ममता बनर्जी
एजेंसी, कोलकाता (Nabanna Protest LIVE Updates)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। छात्र संगठनों ने लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में इंसाफ की मांग की है। साथ ही ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन हासिल है। यह विरोध प्रदर्शन हावड़ा स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय के सामने किया जाएगा। यही कारण है कि इसे नबन्ना प्रोटेस्ट नाम दिया गया है।
Nabanna Protest Latest Updates
- विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता के हाबड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है।
- हिंसा की आशंका को देखते हुए सचिवालय के आसपास के मार्ग बंद किए गए हैं।
- प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
- नबन्ना के आसपास के क्षेत्र को 3 स्तरीय सुरक्षा के साथ एक किले में बदल दिया गया है।
- 19 जगहों पर बैरिकेड लगाए गए हैं। कहीं-कहीं 5 एल्यूमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं।