Janmashtami Wishes: ‘नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’, बाल गोपाल के जन्मोत्सव पर अपनों को भेजें बधाई संदेश
हर साल कृष्ण जन्मोत्सव का ये पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन घरों व मंदिरों में कृष्णजी की पूजा की जाती है। भगवान विष्णु ने भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था। इसलिए यह दिन बेहद खास माना जाता है।
HIGHLIGHTS
- इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त के दिन मनाई जा रही है।
- रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी एक बड़ा त्योहार माना गया है।
- इस दिन पूरे विधि-विधान से कान्हा की पूजा की जाती है।
धर्म डेस्क, इंदौर। Krishna Janmashtami wishes 2024: हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। देशभर में इस त्योहार को लेकर खूब उल्लास देखने को मिलता है। रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी एक बड़ा त्योहार माना जाता है। इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है।
बाल गोपाल के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अधिकतर घरों में बाल-गोपाल को छोटे से झूले में बैठाया जाता है और उनकी पूरी साज-सज्जा की जाती है। विधि-विधान से पूजा की जाती है और विशेष भोग भी लगाया जाता है। ऐसे में कान्हा के जन्मोत्सव पर अपने खास और करीबी लोगों को इन शुभकामना संदेश के जरिए बधाई दे सकते हैं।
जन्माष्टमी के बधाई संदेश
1. नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं”
2. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!
3. माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Krishna Janmashtami
4. माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं
5. राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
6. हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. रूप बड़ा प्यारा है.
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है !
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Happy Krishna Janmashtami
9. हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एकमात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
शुभ और मंगलमय जन्माष्टमी
10. गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी मंगलदायक हो