यूपी में हनी ट्रैप… युवती ने मोबाइल पर चुटकुले भेज दोस्ती की, फिर सपा नेता के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर हड़पे 6.77 लाख
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती ने प्रतिष्ठित परिवार के युवक को अपने हुस्न के जाल में फंसा लिया। लाखों रुपए देने के बाद भी युवती की ब्लैकमेंलिंग नहीं रुकी, तो युवक ने पुलिस की शरण ली। पुलिस अब तक युवती को नहीं पकड़ पाई है।
HIGHLIGHTS
- मैनपुर के भोगांव की रहने वाली है युवती
- होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी
- इसी होटल में युवक का आना-जाना था
ब्यूरो, आगरा (Agra Honey trap)। उत्तर प्रदेश के आगरा में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। एक होटल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली लड़की ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता को अपनी सुंदरता के जाल में फंसा कर 6.77 लाख रुपए हड़प लिए। लड़की की ब्लैकमेलिंग जारी रही, तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित युवक प्रॉपर्टी का काम करता है और प्रतिष्ठित परिवार से है। युवती जिस होटल में रिसेप्शनिस्ट है, वहां युवक का अपने परिवार के साथ आना-जाना था। आर्थिक रूप से सक्षम परिवार देखने के बाद युवती ने जाल फेंकना शुरू कर दिया।
मैनपुरी की युवती ने ऐसे किया हुस्न का खेल
- शिकायत के अनुसार युवती मैनपुरी की रहने वाली है और यमुना किनारा रोड स्थित होटल में रिसेप्शनिस्ट है।
- जब भी युवक अपने परिवार को लेकर लंच-डिनर पर आता था, युवती पहुंच जाती थी। ऐसे दोस्ती कर ली।
- मोबाइल नंबर हासिल करने के बाद युवती ने चुटकुले भेजना शुरू किया। फिर दोनों साथ घुमने जाने लगे।
- इसी दौरान, युवती ने युवक के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
- पहले जरूरत होने पर रुपए मांगे, इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी।
- परेशान होकर युवती ने अलग-अलग मौकों पर इस साल फरवरी से अब तक 6.77 लाख रुपए दे दिए हैं।
कई लोगों को फंसा चुकी है युवती
प्रभारी निरीक्षक ताजगंज शिकायत जसवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित के मुताबिक, वह मैनपुरी के भोगांव की है। पता चला है कि वह पहले भी कई लोगों को फंसा चुकी है।
पीड़ित युवक खुद को अभी भी समाजवादी पार्टी का नेता बताता है। हालंकि, महिला की शिकायत के बाद उसे पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जा चुका है।