मोबाइल नहीं मिलने से छात्रा ने की आत्महत्या, बोर्ड परीक्षा के चलते परिजनों ने खरीदने से किया था मना

सूरजपुर में 16 वर्षीय छात्रा ने मोबाइल नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा के चलते मोबाइल खरीदने से मना किया था। कीटनाशक पीने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां सात दिन बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

HIGHLIGHTS

  1. मांग पूरी नहीं होने पर छात्रा का आत्मघाती कदम
  2. 12वीं बोर्ड परीक्षा के कारण नहीं खरीदा था फोन
  3. अस्पताल में 7 दिन इलजा के बाद छात्रा की मौत

अंबिकापुर : 12वीं की छात्रा के लिए घरवालों ने मोबाइल फोन नहीं खरीदा, तो छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूरजपुर के पंपापुर की रहने वाली 16 साल की छात्रा कई दिनों से मोबाइल की मांग कर रही थी। मगर, 12वीं के बोर्ड होने की वजह से घरवालों ने मोबाइल खरीदकर नहीं दिया। इस बात से नाराज छात्रा ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बोर्ड परीक्षा होने के कारण नहीं खरीदा मोबाइल

पिता विष्णुराम यादव ने बताया कि उनकी बेटी इस साल कक्षा 12वीं में पढ़ रही थी। वह रामानुजनगर विद्यालय में पढ़ाई करती थी। बेटी ने मोबाइल खरीदने कहा था। वह लगातार मोबाइल की मांग कर रही थी। इसको लेकर उसे समझाया था कि इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर लो। मोबाइल बाद में खरीद देंगे।

मोबाइल की मांग जब पूरी नहीं हुई तो छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में उसे रामानुजनगर अस्पताल ले जाया गया था। वहां छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर रेफर किया कर दिया। इलाज के दौरान सात दिन बाद उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

सैप्टिक टैंक के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

सीतापुर में घर के बगल में सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई।भवराडांड़ निवासी मुनेश्वर एक्का द्वारा अपने घर के बाजू में सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए गड्ढा खोदवाया था। गढ्ढा गहरा होने के साथ ही बारिश के कारण पानी से लबालब भर गया था।

सोमवार दोपहर मुनेश्वर का पुत्र प्रताप एक्का एवं भतीजा विराट लकड़ा नहाने गए थे। नहाने के दौरान विराट गहरे गड्ढे में चला गया, भाई ने बाहर निकालने की कोशिश किया पर नहीं निकाल सका। आसपास मौजूद लोग जब तक उसे निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button