Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में किया क्वालीफाई, तोड़ दिया टोक्यो ओलंपिक का अपना रिकॉर्ड

Neeraj Chopra At Paris Olympics Games 2024: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। उन्होंने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। नीरज के अलावा एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है।

HIGHLIGHTS

  1. नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे।
  2. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने किया क्वालीफाई।
  3. किशोर जेना ने तीसरा थ्रो 80.21 मीटर दूर फेंका।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Neeraj Chopra at Paris Olympics Games 2024: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कमाल कर दिया है। उन्होंने अपने पहला थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका। नीरज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनका या इस सीजन का ब्रेस्ट थ्रो है। इससे पहले उन्होंने स्टॉकहम डायमंड लीग में 89.94 मीटर का थ्रो फेंका था।

 

इससे पहले नीरज चोपड़ा ने दोहा में 88.36 मीटर का भाला फेंका था। वहीं, पावो नुर्मी गेम्स में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर पहले पायदान पर कब्जा जमाया था। भारत के एथलीट किशोर जेना ने 80.73 मीटर का थ्रो फेंका और ग्रुप ए में 9वें रैंक पर रहें।

किशोर जेना नहीं कर पाएं क्वालीफाई

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ग्रुप बी में थे। उन्हें क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क पार करना था। उन्होंने पहली कोशिश में सफलता हासिल कर ली। किशोर जेना 80.73 मीटर का थ्रो फेंक पाए और क्वालीफाई नहीं कर पाएं।

पाकिस्तान के अरशद नदीम फाइनल में पहुंचे

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अरसद ने 86.59 दूर भाला फेंक क्वालिफाई किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.63 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में पहुंच गए हैं।

टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम हारी

टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम को चीन से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में एमए लॉन्ग और चुकिन वांग ने भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को 11-2, 11-3 और 11-7 से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में चीन के जेनडॉन्ग फैन ने अचंता शरत कमल को 9-11, 11-7 और 11-5 से हरा दिया। वहीं, तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6 और 11-9 से हराया।

विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंची

विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबला में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराया। इसके साथ ही विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button