Taj Mahal: ताजमहल में कब्र पर गंगाजल चढ़ाने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, हिन्दू महासभा ने ली थी जिम्मेदारी

अभी सावन का पवित्र माह चल रहा है। हिंदूवादी संगठन ताजमहल को शिव मंदिर तेजोमहालय बताते आए हैं। हिंदू पक्ष पहले यहां हनुमान चालीसा पाठ की कोशिश कर चुका है। ताजमहल पर हिंदू पक्ष के दावे से जुड़ी याचिकाएं भी कोर्ट में लंबित हैं।

HIGHLIGHTS

  1. पानी की बोतल में जल लेकर पहुंचे थे दोनों
  2. विनेश व श्याम को CISF ने गिरफ्तार किया
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ब्यूरो, आगरा (Gangaajal on Taj Mahal)। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब दो युवक गंगाजल लेकर अंदर प्रवेश कर गए। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनों युवक मकबरे के तहखाने तक पहुंच गए और वहां जल चढ़ा दिया।

बाद में सीआईएसएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही हैजा। आरोपी बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाना जन्मसिद्ध अधिकार

हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाना हिंदू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है। आगे भी यहां गंगाजल से अभिषेक होते रहेंगे।

ताजमहल में कब्र पर गंगाजल, पढ़िए मामले से जुड़ी अब तक की बड़ी बातें

  • दोनों युवक आगरा के ही निवासी बताए गए हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
  • युवकों ने अंदर जाने और तहखाने से कब्र पर गंगाजल डालने की वीडियो भी बनाया।
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो। बड़ी संंख्या में प्रतिक्रियाएं भी आईं।
  • पता चला है कि विनेश और श्याम मथुरा से लेकर कांवड़ लेकर आगरा पहुंचे थे।
  • ताजमहल में गंगाजल चढ़ाऐ जाने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ विरोध कर रहे हैं।
  •  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button