Sawan Puja: बेलपत्र के अलावा ये 8 पत्ते भी भगवान शिव को हैं अतिप्रिय, पूजा में जरूर करें उपयोग
वैसे तो भगवान शिव को पूजन के दौरान बेलपत्र चढ़ाया जाता है, लेकिन कई ऐसे फूल और पत्ते भी हैं, जिसे शिवलिंग पर अर्पित करना शुभ माना गया है। मान्यता के अनुसार यह पत्ते अर्पित करने से भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। यहां आपको बताते हैं, भगवान शिव को कौन से पत्ते चढ़ाए जा सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- 29 दिनों का होगा सावन माह
- सोमवार पर रखना चाहिए व्रत
- रुद्राभिषेक भी माना गया है शुभ
Sawan Puja धर्म डेस्क, इंदौर। 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने जा रही है। इस माह भगवान शिव का पूजन करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना भी शुभ माना गया है। यह माह भोलेनाथ को अति प्रिय है। सावन सोमवार पर भगवान शिव के निमित्त व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। यदि आप पूजा के दौरान कुछ पत्तों को भी पूजन सामग्री में शामिल करते हैं, तो इसके आपको शुभ फल मिलेंगे।
1. आंकड़े
हिंदू मान्यता के अनुसार, आंकड़े के फूल के साथ भगवान शिव को इसके पत्ते भी अति प्रिय है। आप पूजा के दौरान आंकड़े के पत्ते महादेव को 7, 9, 11 अथवा 21 के क्रम में चढ़ा सकते हैं।