Amrish Puri Facts: पहले से फिल्म इंडस्ट्री में थे अमरीश पुरी के भाई चमनपुरी और मदनपुरी… फिर भी ‘मोगैंबो’ को करना पड़ा संघर्ष
अमरीश पुरी ने अपने किरदारों को इतनी सिद्दत से निभाया है कि लोगों के मन में उनको लेकर एक अलग ही छवि बन गई थी। एक्टर की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल खलनायकों में होती है। जैसे वे रील लाइफ में दिखाई देते थे, उससे बिल्कुल अलग वे रियल लाइफ में थे।
HIGHLIGHTS
- अमरीश पुरी को सबसे ज्यादा ऑफर होते थे विलेन के रोल।
- थिएटर में अमरीश की आवाज सुनकर इंप्रेस हुआ थे लोग।
- अपने जमाने के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर थे अमरीश।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Amrish Puri Filmy Career: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई हीरो आए हैं, जो आज तक याद किए जाते हैं। इनमें खलनायक की भूमिका आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है। कुछ कलाकारों ने खलनायक का किरदार ऐसा निभाया कि आज तक उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। वे विलेन के किरदारों में अमर हो गए।
अमरीश पुरी भी एक ऐसे ही एक्टर थे जिन्हें सबसे ज्यादा विलेन के रोल ऑफर होते थे और उसमें वे हर बार खरे उतरते थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा को लगभग 30 साल दिए थे, जिसमें वे मिस्टर इंडिया, मोगैंबो, कोयला जैसे किरदार निभाकर खूब फेमस हुए।
आज हम आपको अमरीश पुरी के फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
ऑडिशन के बाद ज्वाइन किया थिएटर
22 जनवरी 1932 को अमरीश पुरी का जन्म जालंधर के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके दोनों बड़े भाई चमनपुरी और मदनपुरी पहले से ही इंडस्ट्री में एक्टिव थे। शिमला में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अमरीश मुंबई आ गए थे। वे जहां भी ऑडिशन देने जाते थे, रिजेक्ट हो जाते थे।
ऐसे में उन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद थिएटर ज्वाइन कर लिया। थिएटर में उनकी एक्टिंग और शानदार आवाज सुनकर हर कोई इंप्रेस हो गया। इस तरह उन्हें इस बार बिना कोशिश के ही फिल्मों के ऑफर आना शुरू हो गए।
एक्टर असल जिंदगी में बिल्कुल अलग थे। जितना वे फिल्मों में खूंखार दिखाई देते थे, रियल लाइफ में उतने ही सॉफ्ट स्पोकन पर्सन थे। अमरीश पुरी का नाम कभी किसी से कोई विवाद से नहीं जुड़ा।
सक्सेसफुल विलेन के रूप में उभरे
अमरीश पुरी ने बॉलीवुड के साथ-साथ हाॅलीवुड की फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने वहां अपनी हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट किया और वो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे अपनी असल जिंदगी में भी अपना लिया।
अमरीश पुरी ने अपने फिल्मी करियर में भले ही कितने ही देशद्रोही और विलेन वाले रोल किए हों, लेकिन वे एक बहुत बड़े देशभक्त थे। अमरीश पुरी ने अपने 30 साल के करियर में लगभग 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वे फिल्मों में एक सक्सेसफुल विलेन के रूप में सामने आए हैं। इतना ही नहीं, वे अपने जमाने के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले विलेन थे।