Cricket History 13 July: आज के दिन लॉर्ड्स में खेला गया था गजब का मैच… इंग्लैंड के हलक से जीत छीन लाए थे युवी-कैफ
क्रिकेट के कुछ मुकाबले ऐसे होते हैं, जो सालों साल याद रखे जाते हैं। ऐसा ही एक मैच 22 साल पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 50 ओवर के मुकाबले में विशाल स्कोर का पीछा कर रही टीम इंडिया लगभग हार की कगार पर पहुंच गई थी, तभी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने पासा पलट दिया।
HIGHLIGHTS
- 13 जुलाई 2002 को खेला गया था नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल
- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर हुआ था मुकाबला
- 3 गेंद शेष रहते, 2 विकेट से जीत दर्ज की थी टीम इंडिया ने
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (INDIA vs England)। साल 2002 में इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी, जिसे नेटवेस्ट सीरीज नाम दिया गया था। फाइनल से पहले तीनों टीमों के बीच आपस में कुल 9 मुकाबले खेले गए थे। फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। 13 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला गया यह मैच आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है।
सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई थी। सबसे सफल गेंदबाज जहीर खान रहे थे, जिन्होंने अपने 10 ओवर में 62 रन देकर 3 विकेट लिए थे। आशीष नेहरा ने 10 ओवर में 66 रन खर्च कर 1 विकेट लिए था। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए थे।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई थी भारतीय पारी
- जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने पारी की शुरुआत की थी।
- भारत का पहला विकेट सौरव गांगुली (60 रन) के रूप में गिरा था, तब टीम का स्कोर 106 रन था।
- सहवाग ने 49 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद लगातार तीन विकेट गिरे।
- दिनेश मोंगिया (9 रन), सचिन तेंडुलकर (14 रन) और राहुल द्रविड़ (5 रन) कुछ खास नहीं कर पाए।
- यहां लगने लगा था कि भारत के साथ से मैच फिसल गया था, लेकिन युवी-कैफ ने शानदार पारी खेली।
- युवराज सिंह ने 63 गेंद पर 69 रन बनाए, जबकि मोहम्मद कैफ 75 गेंद पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे।
- आखिरी में भारत ने 3 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया। कैफ मैन ऑफ द मैच चुने गए।
यह एक शानदार जीत रही। हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, लेकिन बल्लेबाजी चैंपियन की तरह की। कैफ और युवराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अविश्वसनीय था। यह एक अद्भुत टीम प्रयास था। – कप्तान सौरव गांगुली (मैच जीतने के बाद)
नेटवेस्ट सीरीज फाइनल के दोनों टीमें इस प्रकार थीं
भारत: वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली (कप्तान), दिनेश मोंगिया, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान, आशीष नेहरा
इंग्लैंड: मार्कस ट्रेस्कोथिक, निक नाइट, नासिर हुसैन (कप्तान), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, माइकल वॉन, पॉल कॉलिंगवुड, रोनी ईरानी, एलेक स्टीवर्ट, एलेक्स ट्यूडर, डैरेन गफ, एशले जाइल्स