Bear Attack In Marwahi: शौच के लिए जा रहे ग्रामीण पर अचानक भालू का हमला, मरवाही में भालू के हमले से ग्रामीण की मौत
मरवाही में भालुओ के आतंक बढ़ते जा रहे है भालू के हमले में घायल होकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी वही अन्य ग्रामीणों में दहशत का माहौल है मरवाही भालू प्रभावित क्षेत्र है।
HIGHLIGHTS
- भालू ने किया ग्रामीण पर हमला
- हमले से घायल ग्रामीण की मौत
- अन्य ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बिलासपुर। मरवाही में भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण रात करीब 11:30 बजे घर के बाजू स्थित तालाब में शौच के लिए जा रहा था। तभी अचानक भालू आ गया। इससे पहले की ग्रामीण जान बचाकर भगाने का प्रयास करता, भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस घटना में ग्रामीण के शरीर के कई हिस्से भी गहरी चोट आई। घायल अवस्था में उसे शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
खून से लथपथ ग्रामीण व स्वजन से सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर उपचार भी चला। लेकिन, उसकी जान नहीं बच सकी। स्वजन ने मौत एक वजह स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को भी बताया है। मृतक के परिजन का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर ड्यूटी पर नहीं थे। उनकी जगह ईएनटी व नर्स उपस्थित थीं। इनके द्वारा ही उपचार किया गया। स्वजन को दी तत्काल सहायता राशि इस घटना की खबर मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग की तरह वन विभाग में रेंजर मुख्यालय में नहीं थे। बताया गया। मरवाही वनमंडल से दूर रहते है। ऐसी स्थिति में बीट गार्ड ने स्वजन को तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दिए। ।