IND Vs ZIM: हो गया खुलासा…अभिषेक शर्मा के बल्ले से इसलिए बरसे रन, रोहित शर्मा के साथ भी हुआ था ऐसा
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक रोचक किस्सा हुआ। 47 गेंदों पर 100 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जो खुलासा किया, वो चर्चा में है। इस घटनाक्रम का रोहित शर्मा से भी कनेक्शन सामने आया है।
HIGHLIGHTS
- दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 100 रन से दी मात
- 47 गेंद पर शतक जड़ने वाले अभिषेक बने मैन ऑफ द मैच
- पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर
एजेंसी. हरारे (IND vs ZIM)। भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का दूसरे मुकाबला हरारे में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले मैच में हार का बदला लेते हुए 100 रन से जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 47 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली।
अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद उन्होंने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी का राज खोला। अभिषेक ने बताया कि वे टीम के कप्तान और अंडर-19 के समय से साथी रहे शुभमन गिल का बल्ला लेकर मैदान में उतरे थे। उन्होंने अपने शतकीय पारी का श्रेय शुभमन गिल को दिया।
रोहित के साथ भी हुआ था ऐसा
- टीम के साथी के बल्ले से बड़ी पारी खेलने वाले अभिषेक अकेले नहीं हैं।
- टी20 करियर की शुरुआत में रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा हो चुका है।
- रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक 2007 में लगाया था।
- तब टीम दक्षिण के दौरे पर थी। दिनेश कार्तिक का बल्ला लेकर उतरे थे रोहित।
- 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से बनाई थी फिफ्टी, DK को दिया था क्रेडिट।