SEBEX 2: भारत ने तैयार किए ‘सबसे शक्तिशाली’ विस्फोटक, सेना के लिए बनेंगे गेमचेंजर, यहां जानें खासियत
भारत की एक कंपनी ने तीन ऐसे विस्फोटक तैयार किए हैं, जो अब तक के विस्फोटकों से काफी शक्तिशाली हैं। इससे भारत न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में मजबूत होगा, बल्कि भारतीय सेना की ताकत भी बढ़ेगी। नागपुर की एक कंपनी द्वारा इन विस्फोटकों को तैयार किया गया है, साथ ही इसका परीक्षण भी कर लिया गया है।
HIGHLIGHTS
- इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने बनाए विस्फोटक
- अन्य विस्फोटाकों की तुलना में अधिक है फायरपावर
- कंपनी ने तीनों विस्फोटकों का किया सफल परीक्षण
SEBEX 2 एजेंसी, नागपुर। भारत रक्षा क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है और रक्षा उत्पादों के निर्माण के मामले में नित नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में भारत ने अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किए हैं, जो भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नागपुर की सहायक कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने तीन नए विस्फोटक फॉर्मूलेशन विकसित किए हैं। जो भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं। यह किसी भी ठोस विस्फोटक की तुलना में बेहतर परिणाम देते हैं। कंपनी द्वारा विकसित इन तीन विस्फोटक फॉर्मूलेशन का नाम SEBEX 2 है। इससे फायरपावर और विस्फोटक प्रभाव में काफी वृद्धि होगी।
अधिक है टीएनटी
बता दें कि किसी भी विस्फोटक का प्रदर्शन TNT से मापा जाता है। उच्च TNT समतुल्यता वाले विस्फोटकों में अधिक मारक क्षमता और विनाशकारी शक्ति होती है। पारंपरिक विस्फोटक (DENTEX/TORPEX) का उपयोग पारंपरिक हवाई बम और दुनिया भर में कई अन्य गोला-बारूद में किया जाता है। इन सभी की TNT समतुल्यता 1.25-1.30 होती है।