मरीज़ों को तुरंत ही अच्छा इलाज मिले, इसके लिए दिल्ली एम्स, लेडी हार्डिंग अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल से एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम एयरफ़ोर्स के स्पेशन प्लेन से आधुनिक उपकरणों के साथ पहुची : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में एक हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं. मनसुख मांडविया रविवार सुबह ओडिशा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 100 मरीज़ ऐसे हैं जिन्हें क्रिटिकल केयर की ज़रूरत है, कुछ को ऑपरेशन की आवश्यकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “मरीज़ों को तुरंत ही अच्छा इलाज मिले, इसके लिए दिल्ली एम्स, लेडी हार्डिंग अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल से एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम एयरफ़ोर्स के स्पेशन प्लेन से आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंच चुकी है. मैंने विस्तृत समीक्षा की है.”उन्होंने कहा कि अस्पतालों की ज़रूरत के हिसाब से उपकरण और एक्सपर्ट डॉक्टरों को वहाँ भेजा जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचाई जा सके.