T20 World Cup Final: बहुत खास है भारत Vs द. अफ्रीका फाइनल, टी20 विश्व कप में आज तक किसी टीम ने हासिल नहीं किया यह मुकाम
HIGHLIGHTS
- टी20 विश्व कप के फाइनल में IND vs SA मुकाबला
- इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
- अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था
(T20 World Cup Final)। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वेस्टइंडीज के बारबाडोस में शनिवार को खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने फाइनल में पहुंचकर टी20 विश्व कप का इतिहास बदल दिया है।
यह पहला मौका है जब टी20 विश्व कप के फाइनल में ऐसी टीमों का मुकाबला हो रहा है, जो टूर्नामेंट में अपराजेय रही हैं। बता दें, लीग मुकाबलों से लेकर सुपर 8 और फिर सेमीफाइनल में दोनों टीमें अब तक नहीं हारी हैं।
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में भारत का सफर
- मैच-1: आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत
- मैच-2: पाकिस्तान को 6 रन से हराया
- मैच-3: यूएसए को 7 विकेट से दी मात
- मैच-4: कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द हुआ
- मैच-5: अफगानिस्तान को 47 रन से हराया
- मैच-6: बांग्लादेश को 50 रन से धूल चटाई
- मैच-7: ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से किया पराजित
- मैच-8: इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का सफर
- मैच-1: श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
- मैच-2: नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की
- मैच-3: बांग्लादेश को 4 रन से हराया
- मैच-4: नेपाल के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की
- मैच-5: यूएसए को 18 से किया पराजित
- मैच-6: इंग्लैंड के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की
- मैच-7: वेस्टइंडीज को 3 विकेट का हराया
- मैच-8: अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
T20 WC संस्करण में लगातार जीत का रिकॉर्ड
8*: दक्षिण अफ्रीका (2024)
7*: भारत (2024)
6: श्रीलंका (2009)
6: ऑस्ट्रेलिया (2010)
6: ऑस्ट्रेलिया (2021)