सिर्फ Kalki 2898 AD ही नहीं, इससे पहले भी Prabhas की इन फिल्मों को लेकर लोगों में था जबरदस्त क्रेज
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी हाल ही थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर बज इतना ज्यादा था कि अब रिस्पाॅन्स भी काफी अच्छा मिल रहा है। आज हम आपके लिए प्रभास की उन फिल्मों को लिस्ट लेकर आए हैं, जो उनके करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुईं और उन्हें एक सुपरस्टार बना दिया।
HIGHLIGHTS
- दर्शकों को पसंद आ रही है प्रभास की कल्कि 2898 एडी
- पहले भी अपनी फिल्मों से धमाल मचा चुके हैं प्रभास
- बाहुबली, सालार जैसी प्रभास स्टारर फिल्में खूब हिट रही हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Prabhas Hit Films: प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर बिग बजट फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो चुकी है। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट यह एक साइंस-फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी नजर आ रहे हैं। अब तक फिल्म को मिले रिव्यू से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर प्रभास कमाल करने वाले हैं। कल्कि 2898 एडी को दर्शकों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बाहुबली: द बिगनिंग (Baahubali: The Beginning)
साल 2015 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली द बिगनिंग को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। फिल्म में प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली का रोल प्ले किया था। प्रभास ने इस रोल में कमाल कर दिया था। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सालार पार्ट 1 (Salaar: Part 1 Ceasefire)
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म सालार पार्ट 1 में प्रभास लीड रोल में नजर आए हैं। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। सालार पार्ट 1 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मिर्ची (Mirchi)
2013 में रिलीज हुई फिल्म मिर्ची भी प्रभास की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे कोराताला शिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्रभास को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
मिस्टर परफेक्ट (Mr. Perfect)
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर परफेक्ट में प्रभास लीड रोल में नजर आए थे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसे दसराध ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में प्रभास ने विक्की का रोल निभाया था। इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं।
डार्लिंग (Darling)
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को करुणाकरण ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। इतना ही नहीं, लोगों ने फिल्म में प्रभास के रोल को काफी पसंद भी किया था। यह अमेजन प्राइम मौजूद है।
छत्रपति (Chhatrapati)
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म छत्रपति को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में प्रभास ने शिवाजी का रोल निभाया था। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म की स्टोरी लाइन भी लोगों को खूब रास आई थी। इस फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।