बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड में कामयाब होने के बाद Saeed Jaffrey ने ली थी हिंदी सिनेमा में एंट्री, पद्मश्री से हुए थे सम्मानित
सईद जाफरी एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। वे हिंदी के अलावा अमेरिकन और ब्रिटिश फिल्मों में भी नजर आए। वे पहले एक एक्टर बने फिर टिचर बने। उन्होंने बाॅलीवुड के कई फेमस कलाकारों को एक्टिंग सिखाई है। उन्होंने अपनी फिल्मों में अधिकतर पिता का किरदार निभाया है।C
HIGHLIGHTS
- सईद जाफरी एक मिमिक्रि आर्टिस्ट के तौर पर भी जाने जाते थे।
- फिल्मों में आने से पहले सईद जाफरी ने रेडियो पर काम किया था।
- सईद जाफरी सबसे पहले हाॅलीवुड सिनेमा में नजर आए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Who is Saeed Jaffrey: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सईद जाफरी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हिंदी सिनेमा में एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार प्ले किए हैं। वे एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। उनका जन्म 8 जनवरी 1929 को एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता एक फिजिशियन थे। वे बहुत पढ़े लिखे थे।
आज हम आपको उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था।
बचपन से ही था एक्टिंग का शौक
1951 में सईद जाफरी दिल्ली आ गए थे। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो पर नौकरी की। वे इंग्लिश प्रोग्राम्स के अनाउंसर बन गए थे। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था। वे अपने स्कूल के ड्रामा में खूब भाग लिया करते थे।
उस समय इंडिया में एक्टिंग स्कूल नहीं हुआ करते थे। इस कारण जाफरी साहब अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने एक्टिंग सीखी और कई ड्रामा में हिस्सा लिया। उनके टैलेंट को देखने के बाद उन्हें इंग्लिश फिल्में ऑफर होने लगीं।
पहले हाॅलीवुड फिल्मों में किया काम
अमेरिका में कामयाबी हासिल करने के बाद वे यूके चले गए। वहां भी उन्होंने कई ड्रामा और फिल्मों में काम किया। अक्सर हमने देखा है कि बॉलीवुड के बाद एक्टर्स हाॅलीवुड जाते हैं, लेकिन सईद जाफरी पहले हाॅलीवुड में थे, उसके बाद बाॅलीवुड आए।
बाॅलीवुड में भी उन्होंने खूब कामयाबी हासिल की। जाफरी साहब की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी मधुर एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस थीं। उनके तीन बच्चे हैं। उनकी एक बेटी सकीना जाफरी हाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं।
काफी समय बाद सईद और मधुर का तलाक हो गया। इसके बाद जाफरी साहब ने दूसरी शादी कर ली। उनका नाम जेनिफर जाफरी थी। वे सईद जाफरी के साथ आखिरी वक्त तक रहीं। 15 नवंबर 2015 को सईद जाफरी का निधन हो गया था। जनवरी 2016 में उनके मरणोपरांत उन्हें पद्म श्री पुरस्कार दिया गया।