जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब बने राज्यसभा के नेता सदन
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है।
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से सांसद बन गए हैं। वह पहले राज्यसभा में यह जिम्मेदारी निभाग रहे थे।
जेपी नड्डा पिछले चार साल से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार लगातार एनडीए की सरकार बनने के बाद उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमरिषद में स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा मिला है।