Bhagwan Jagannath Snan: 22 जून को भगवान जगन्नाथ करेंगे सहस्‍त्र धारा स्नान, फिर 14 दिनों तक नहीं देंगे दर्शन, जानें क्‍या है मान्‍यता"/> Bhagwan Jagannath Snan: 22 जून को भगवान जगन्नाथ करेंगे सहस्‍त्र धारा स्नान, फिर 14 दिनों तक नहीं देंगे दर्शन, जानें क्‍या है मान्‍यता"/>

Bhagwan Jagannath Snan: 22 जून को भगवान जगन्नाथ करेंगे सहस्‍त्र धारा स्नान, फिर 14 दिनों तक नहीं देंगे दर्शन, जानें क्‍या है मान्‍यता

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर देव स्नान पर्व मनाया जाता है। इस दिन पुरी में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को स्नान करवाने की परंपरा है। देवताओं को 108 घड़ों से स्नान करवाया जाता है, जिसके बाद 14 दिनों तक भगवान भक्तों को दर्शन नहीं देते और आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मंदिर के कपाट खोले जाते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. मान्यता है कि पूर्णिमा स्नान के पश्चात भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं।
  2. अस्वस्थता अवधि के दौरान मंदिर के पट 15 दिनों के लिए बंद रहते हैं।
  3. स्वस्थ होने के पश्चात 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार निकलेंगे।

Bhagwan Jagannath Snan धर्म डेस्‍क, इंदौर। पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी की जा रही है। इससे पहले ज्‍येष्‍ठ माह की पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ को सहस्त्र धारा स्नान करवाया जाएगा। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा और की पूजा की जाती है। सहस्‍त्र धारा स्नान भगवान जगन्नाथ के प्रमुख अनुष्ठानों में से एक है। इस दिन को देव स्नान पूर्णिमा कहा गया है। इस वर्ष यह विशेष पूर्णिमा 22 जून को है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button