NEET UG Paper Leak: NTA ने पेपर लीक के दावों का किया खंडन, कहा- पारदर्शी तरीके से हुई परीक्षा
एनटीए ने NEET UG पेपर लीक के दावों का खंडन करते हुए बताया कि परीक्षा पूरी पारदर्शी तरीके से हुई है।
HIGHLIGHTS
- NEET UG पेपर लीक का मामला
- एनटीए ने पेपर लीक की बात से किया इनकार
- परीक्षा के दौरान रही पारदर्शी प्रक्रिया
NEET UG Paper Leak एजेंसी, नई दिल्ली। नीट यूजी पेपर लीक मामले में एनटीए ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें परीक्षा एजेंसी ने पेपर लीक की बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि पूरी परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई है।
एनटीए डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि इन मुद्दे पर हमारी समिति की बैठक हुई, समिति ने केंद्रों और सीसीटीवी रिकॉर्ड का अवलोकन किया, जिसमें सामने आया कि परीक्षा केंद्रों पर कुछ छात्रों का समय बर्बाद हुआ था। समिति का मत था कि इन छात्रों को मुआवजा देना चाहिए, ऐसे में उनके नंबर बढ़ाए गए।
6 केंद्रों तक सीमित थी समस्या
सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि इन सभी के कारण कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए। उन्होंने कहा कि सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण कर परिणाम जारी किया गया है। 4750 केंद्रों में से यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी और पूरे देश में 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा। सिंह ने कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ। पूरी परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी रही है।