USA Vs CAN: अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा टी20 विश्व कप 2024 का आगाज, देखें हेड हू हेड, संभावित प्लेइंग 11 व लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स"/>

USA Vs CAN: अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा टी20 विश्व कप 2024 का आगाज, देखें हेड हू हेड, संभावित प्लेइंग 11 व लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

T20 World Cup 2024 USA Vs CAN Live Streaming: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। यूएस की कमान मोनांक पटेल संभालेंगे। जबकि कनाडा की कप्तानी साद बिन जफर के कंधों पर है।

HIGHLIGHTS

  1. टेक्सास में अमेरिका का सामना कनाडा से होगा।
  2. इस मैच से टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होगी।
  3. दोनों टीमें विजयी शुरुआत की उम्मीद लगाए होंगी।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 USA vs CAN: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। यूएस की कमान मोनांक पटेल संभालेंगे। जबकि कनाडा की कप्तानी साद बिन जफर के कंधों पर है। अमेरिका सह-मेजबानों में से एक है। यह पहली बार है जब वे आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं। अमेरिका ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है। ऐसे में वह इस लय को भरकरार रखते हुए विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार करना चाहेंगे। कनाडा भी यह साबित करना चाहेगा कि वे मजबूत टीम है। अपनी काबिलियत साबित करने के लिए टूर्नामेंट में है।

यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच कहां खेला जाएगा?

टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच किस समय शुरू होगा?

यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच 2 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

कौन-से टीवी चैनल यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 मैच का प्रसारण करेंगे?

यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का लाइव स्ट्रीम कहां देख सकते हैं?

यूएसए और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 के मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार एप और इसकी वेबसाइट पर किया जाएगा।

अमेरिका बनाम कनाडा हेड टू हेड (USA Vs Canada Head To Head)

अमेरिका और कनाडा के बीच 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें 5 बार यूएस ने जीत हासिल की है। कनाडा दो बार विजयी रहा है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा का स्क्वॉड

टी20 विश्व कप 2024 अमेरिका टीम

स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (विकेट कीपर/कप्तान), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नॉस्टुश केंजीगे, शायन जहांगीर।

टी20 विश्व कप 2024 कनाडा टीम

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, रेयान पठान, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलिगर, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, जुनैद सिद्दीकी, परगट सिंह, निखिल दत्ता, कलीम सना।

अमेरिका बनाम कनाडा संभावित प्लेइंग 11 (T20 World Cup 2024 USA Vs CAN Proable Playing XI)

अमेरिका की संभावित एकादश

मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), आरोन जोन्स, स्टीवन टेलर, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, एंड्रीज गौस, नोस्टुश केंजीगे/शैडली वैन शल्कविक।

कनाडा की संभावित एकादश

नवनीत धालीवाल, आरोन जॉनसन, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, निकोलस किर्टन, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम सना, निखिल दत्ता, दिलोन हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button