Panchayat 3: “शाबाश सचिव जी….बहुत अच्छा किए”, दिल्ली पुलिस भी हुई अभिषेक त्रिपाठी की फैन"/> Panchayat 3: “शाबाश सचिव जी….बहुत अच्छा किए”, दिल्ली पुलिस भी हुई अभिषेक त्रिपाठी की फैन"/>

Panchayat 3: “शाबाश सचिव जी….बहुत अच्छा किए”, दिल्ली पुलिस भी हुई अभिषेक त्रिपाठी की फैन

पंचायत के कई सीन्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इन सीन्स में दर्शकों ने बहुत कनेक्टेड फिल किया है।

HIGHLIGHTS

  1. एक बार फिर मेकर्स ने पंचायत की राजनीति दिखाई है।
  2. इस सीजन में विधायक और सचिव-प्रधान के बीच के मतभेद का दिखाया गया है।
  3. सीरीज के एक सीन पर दिल्ली पुलिस ने भी अपना रिव्यू दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Panchayat 3: इस समय पंचायत का सीजन 3 अमेजन प्राइम पर काफी चर्चा में बना हुआ है। 28 मई को रिलीज हुआ इस सीरीज का तीसरा सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। एक बार फिर सचिव जी, प्रधान जी और मंजू देवी ने दर्शकों का काफी अच्छा मनोरंजन किया है। सीरीज के माध्यम से एक बार फिर मेकर्स ने पंचायत की राजनीति दिखाई है। इस सीजन में विधायक और सचिव-प्रधान के बीच के मतभेद का दिखाया गया है। वहीं, अपने बेटे की मौत के गम से नहीं उभर पाने के कारण प्रहलाद जी की हालत भी काफी खराब दिखाई गए है।

पसंद आया पंचायत 3 का यह सीन

‘पंचायत’ के कई सीन्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इन सीन्स में दर्शकों ने बहुत कनेक्टेड फिल किया है। पंचायत 3 का एक सीन ऐसा भी रहा है, जिसे देख दिल्ली पुलिस भी इंप्रेस हो गई। उन्होंने सचिव जी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को पंचायत की कहानी पसंद आ रही है। सीरीज के एक सीन पर दिल्ली पुलिस ने भी अपना रिव्यू दिया है। दरअसल, सीरीज में एक जगह यह दिखाया गया है कि एक बूढ़ी दादी की गैस की दवाई खाने के बाद तबीयत बिगड़ जाती है और सचिव जी उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करते हैं।

दिल्ली पुलिस ने की सचिव जी की तारीफ

सचिव जी एक ड्राइवर से पूछते हैं, जिसने पहले से ही शराब पी रखी होती है। जब वे उप-प्रधान प्रहलाद से पूछते हैं, तो उन्होंने भी पूरी बोतल पी रखी होती है। यह देखकर वे दोनों को ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं करने देते हैं और खुद ही दादी को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। इस सीन को दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है और शराब पीकर गाड़ी न चलाने का निवेदन किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने सचिव जी की तारीफ की है और लिखा है, “शाबाश! सचिव जी….बहुत अच्छा किए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button