Gariyaband News: नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवान को लगी गोली, गले में धंसी, रायपुर रेफर
नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवान को मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
Gariaband News गरियाबंद। नक्सली सर्चिंग ऑपरेशन के लिए जंगल में निकले सुरक्षा बल के जवान के गले में गोल लग गई। जवान को इलाज के लिए सुबह गरियाबंद के जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। उड़ीसा एसओजी के घायल जवान का नाम प्रकाश साई बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है ।
अभी भी नक्सली मौजूद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल सर्चिंग के लिए उड़ीसा की एसओजी की टीम की दो टुकड़ियां जंगल की ओर निकली हुई थी। इस दौरान कल देर रात को नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग से सुरक्षा बल के जवान के गले में एक गोली लग गई थी।
सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर अभी भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। गरियाबंद के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमामोरा के जंगल और उड़ीसा के शिवनारायणपुर के जंगलों में अभी भी नक्सली मौजूद है।
मामले की पुष्टि नहीं
गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी धीरेंद्र पटेल ने सुरक्षा बल और जवान के बीच हो रही फायरिंग और घायल जवान के गले में लगी गोली के बारे में कहा कि जब तक उड़ीसा के एसओजी के जवान घटनास्थल से वापस नहीं आ जाते तब तक वह किसी भी मामले की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।