Raipur Crime: शेयर ट्रेडिंग में लाखों के प्राफिट का दिया लालच, फिर कार्गों कंपनी के ब्रांच मैनेजर से ठग लिए 20 लाख
HIGHLIGHTS
- कार्गो कंपनी का मैनेजर हुआ धोखाधड़ी का शिकार
- अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज
रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के एक कार्गों कंपनी के शाखा प्रबंधक से शेयर ट्रेडिंग में लाखों का फायदा होने का झांसा देकर शातिर ठगों ने 20 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर ठग के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया है।
खमतराई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवानंद नगर सेक्टर वन निवासी रोहित कुमार सिंह (38) रावांभाठा बंजारी मंदिर के पीछे वी एक्सप्रेस (कार्गो कंपनी) में शाखा प्रबंधक पद पर जून 2014 से कार्यरत है। एक मई को उनके मोबाइल पर एग्रीकल्चर प्रोडक्ट के शेयर ट्रेडिग वाटसएप ग्रुप से मैसेज आया जिसमें कृषि उपकरणों की शेयर ट्रेडिंग करने पर लाखों का फायदा होने का झांसा दिया गया।
झांसे में आकर रोहित ने तीन मई को ट्रेडिंग अकाउंट बनाया। फिर चैटिंग के अनुसार 50 हजार रुपये से शेयर ट्रेडिंग शुरू किया। दूसरे दिन ट्रेडिंग को लेकर वाट्सएप पर दिशा-निर्देश मिलने लगा। ट्रेडिंग के दौरान मिस्टर राबर्ट नामक शख्स ने बताया कि एक लाख रुपये का रिचार्ज आपके वालेट में रहने से 15 दिन के अंदर हम उसको एक करोड़ रुपये में परिवर्तित करेंगे। उसके लिए शर्त यह है कि जो भी प्राफिट एकाउंट होगा उसमें से 20 प्रतिशत कमीशन उसे देना होगा तभी जाकर आपका ट्रेडिंग राशि विड्राल होगा। इसके बाद ट्रेडिंग लगातार चलती रही।
11 मई को ट्रेडिंग प्राफिट का टारगेट पूरा हो जाने पर राबर्ट ने अपना कमीशन मांगा 20 लाख रुपये मांगा। रोहित ने 14 मई को दो बार में कुल 20 लाख रुपये उसके बताए गए बैंक खाते में आरटीजीएस कर दिया। इसके बाद रोहित ने अपना ट्रेडिंग प्राफिट विड्राल करना चाहा तो राबर्ट ने कहा कि आपका टैक्सेशन नहीं हुआ है।
टैक्स की राशि 17 लाख 18 हजार 600 रुपये देने के बाद ही ट्रेडिंग प्राफिट आपको मिलेगा यदि ज्यादा दिन लगाएंगे तो आपका ट्रेडिंग एकाउंट फ्रीज हो जायेगा। यह सुनते ही रोहित को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने मामले में मोबाइल नंबर 447771066643 के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसका लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है।