Korba News: सरपंच और ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा 10 लीटर अवैध शराब के साथ
रामपुर पंचायत के जागरूक लोगों ने कटघोरा पुलिस थाना में उपस्थित होकर अवैध गतिविधियों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
HIGHLIGHTS
- अवैध शराब बनाने का काम आमाखोखरा के खुटरीगढ़ मोहल्ला में।
- शराब के साथ दोनों व्यक्तियों को धरदबोचा गया।
- 10 लीटर शराब जब्त की गई।पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग
कटघोरा । रामपुर पंचायत के आमाखोखरा के खुटरीगढ़ मोहल्ला में अवैध शराब बनाने और बेचने का काम शुरू हो गया है। सरपंच पुराण सिंह कंवर और कुछ ग्रामीणों ने पिछली रात शराब के साथ दोनों व्यक्तियों को धरदबोचा। तदुपरांत पुलिस को शिकायत करते हुए दोनों व्यक्ति को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध काम में लगे तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
पिछली रात सूचना प्राप्त होने पर सरपंच और कुछ लोग ठिकाने पर पहुंचे। मौके से इन दोनों के कब्जे से 10 लीटर शराब जब्त की गई। रामपुर पंचायत के जागरूक लोगों ने कटघोरा पुलिस थाना में उपस्थित होकर अवैध गतिविधियों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से सभी तरह के अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस परिस्थिति में आमाखोखरा में किया जा रहा यह काम बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। इस मामले पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ग्रामीण वासियों पूर्णतः आश्वस्त किया कि इस तरह से अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।