IPL 2024: हमें हराना मुश्किल होगा, दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में कैसे बनाएगी जगह, रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Playoff Scenario: आईपीएल 2024 के 55 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। प्लेऑफ की रेस भी काफी रोचक होती जा रही है। अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स शीर्ष पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस आखिरी पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के सामने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे तीन मुकाबलों को जीतने की चुनौती है। हालांकि हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि यदि टीम ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया तो उसे हराना आसान नहीं होगा। दिल्ली ने 11 मैचों में पांच जीत और छह मैच में हार हुई है।
दिल्ली का हराना आसान नहीं है- रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को मैच से पहले कहा, ‘केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन बेहतर नहीं था। अब हम घर वापस आ गए। हमनें यहां दो मैच जीते हैं।’ पोंटिंग ने कहा कि हमारे सामने रॉयल्स टीम की मजबूत चुनौती है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं तो हमें हराना कठिन होगा। हम किसी को भी हरा सकते हैं।
इशांत और वॉर्नर की फिटनेस पर दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर नजर बनाए हुए हैं। हमें क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे तीन मुकाबले जीतने होंगे। टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत धीमी जरूर रही, लेकिन खिलाड़ियों ने पिछले मैचों में जो किया हमें उस पर गर्व है।’ रिकी ने कहा कि इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर की फिटनेस पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इशांत खेलने के लिए फिट हैं।
रिकी पोंटिंग ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। ईशांत शर्मा चयन के लिए फिट हैं। डेविड ने सोमवार को 20 मिनट कर नेट सत्र में बल्लेबाजी की थी। वह पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।