NEET UG 2024 Entrance Exam: परीक्षार्थी बोले- फिजिक्स-बायो आसान, केमिस्ट्री ने किया परेशान, अब 14 जून को आएगा परिणाम"/> NEET UG 2024 Entrance Exam: परीक्षार्थी बोले- फिजिक्स-बायो आसान, केमिस्ट्री ने किया परेशान, अब 14 जून को आएगा परिणाम"/>

NEET UG 2024 Entrance Exam: परीक्षार्थी बोले- फिजिक्स-बायो आसान, केमिस्ट्री ने किया परेशान, अब 14 जून को आएगा परिणाम

HIGHLIGHTS

  1. – नीट परीक्षा देने के बाद बोले परीक्षार्थी, फिजिक्स-बायो आसान, केमिस्ट्री में उलझाया
  2. – रायपुर के 17 केंद्रों में 9,114 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा, 269 रहे अनुपस्थित
  3. – नीट यूजी 2024 का अंतिम परीक्षा परिणाम 14 जून को होगा जारी

 रायपुर। NEET UG Entrance Exam 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) की ओर से रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलने लगा। छात्रों को डेढ़ बजे तक प्रवेश दिया गया। कड़ी धूप होने के कारण छात्रों को परेशानी भी हुई। प्रदेशभर में लगभग 40 हजार छात्रों ने परीक्षा दी। रायपुर में परीक्षा 17 परीक्षा केंद्र बने थे। यहां पर परीक्षा के लिए 9,383 छात्रों ने पंजीयन कराया, जिसमें 9,114 उपस्थित और 269 अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों में 14 पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार भी थे।

परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र का स्तर अच्छा था। पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे गए थे। कुछ छात्रों ने कहा कि बहुत सारे प्रश्न लेंदी रहे, जिसके कारण समय प्रबंधन सही से नहीं हो पाया। सारे प्रश्न अटेंड नहीं कर पाए। 720 अंकों के 200 प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलाजी और बाटनी से पूछे गए थे। हर खंड में ए और बी दो सेक्शन दिए गए थे। ए सेक्शन से 35 और बी सेक्शन में दिए गए 15 प्रश्नों में से 10 प्रश्न हल करना था। प्रत्येक सही उत्तर पर अभ्यर्थी को चार अंक मिलेंगे। नेगेटिव मार्किंग होने के कारण गलत उत्तर देने पर एक अंक की कटौती की जाएगी।naidunia_image

परीक्षा केंद्रों में जांच के अलग-अलग नियम

शहर के परीक्षा केंद्रों बहुत भिन्नताएं देखने को मिली। कई केंद्रों में अभ्यर्थियों को रक्षा सूत्र, कान की बाली, हेयर पिन लगाकर जाने दिया गया, वहीं कई केंद्रों में इन्हें बाहर ही निकलवा दिया गया। मोवा में बने केंद्र में रक्षा सूत्र काटने के लिए ब्लेट रखे हुए थे। यहां पर गेट पर ही कान की बाली, हाथ से कड़ा, घड़ी, ब्रेसलेट, बेल्ट निकलवा दिया गया। छात्राएं बालों में हेयर पिन लगाकर गई थी। उसे भी निकलवा दिया गया। तेज गर्मी होने के कारण अभ्यर्थी गमछा लेकर पहुंचे थे। उसे भी हटा दिया गया।

कई टापिक से नहीं आए प्रश्न, बायोलाजी में एनसीईआरटी के बाहर से भी आए प्रश्न

मेडिकल प्रवेश परीक्ष नीट यूजी आफलाइन पेन-पेपर मोड पर एनटीए द्वारा आयोजित की गई। एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह ने पेपर का विश्लेषण किया।नीट का पेपर एनसीईआरटी बेस्ड रहा। फिजिक्स, बायोलाजी आसान रही जबकि केमिस्ट्री कठिन रही। इस बार केमिस्ट्री का पेपर ही रैंक निर्धारित करेगा। केमिस्ट्री में आयोनिक इक्विलीब्रियम से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया और इस वर्ष सिलेबस में जोड़े गए फिजिकल केमिस्ट्री से पांच प्रश्न आए थे। जबकि इस वर्ष सिलेबस में जोड़े गए टापिक एक्सपेरिमेंटल स्किल्स से एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया। बायोलाजी में कुछ प्रश्न ओल्ड एनसीईआरटी से और कुछ प्रश्न एनसीईआरटी के सिलेबस के बाहर से भी पूछे गए।naidunia_image

पिछले वर्ष से कठिन रहा फिजिक्स

फिजिक्स का पेपर पिछले वर्ष की तुलना में ओवरआल कठिन रहा। कई सवालों में कैलकुलेशन कठिन रहा। सभी प्रश्न एलन के माड्यूल्स से पूछे गए हैं। कक्षावार में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 20 एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 30 प्रश्न पूछे गए थे। इस वर्ष सिलेबस में जोड़े गए टापिक एक्सपीरिमेन्टल स्किल्स से एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया। मैकेनिक्स से 15, थर्मल फिजिक्स से तीन एवं एसएचएम एंड वेव्ज से दो आसान प्रश्न आए। इसी प्रकार इलेक्ट्रोडाइनेमिक्स से 17 कठिन प्रश्न आए। आप्टिक्स से चार एवं माडर्न फिजिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स नौ अच्छे स्तर के प्रश्न पूछे गए। सिंगल करेक्ट 42, मल्टीपल करेक्ट तीन, असर्शन एंड रीजनिंग का एक, स्टेटमेंट टाइप के दो एवं मैच द कालम के दो प्रश्न पूछे गए।

केमिस्ट्री का स्तर रहा अच्छा

केमिस्ट्री का पेपर पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कठिन रहा। ओवरआल पेपर का स्तर अच्छा था। इनआर्गेनिक केमिस्ट्री पिछले वर्ष की तुलना में कुछ कठिन, फिजिकल केमिस्ट्री पिछले वर्ष की तुलना में कठिन जबकि आर्गेनिक केमिस्ट्री का स्तर पिछले वर्ष के समान रहा। यदि हम इनआर्गेनिक केमिस्ट्री की तुलना करें तो नीट 2023 में फिजिकल से 15 प्रश्न आए थे जबकि नीट 2024 में 19 प्रश्न पूछे गए थे। पिछले वर्ष इनआर्गेनिक से 17 प्रश्न आए थे जबकि इस वर्ष 15 प्रश्न पूछे गए थे।naidunia_image

 

इसी प्रकार आर्गेनिक केमस्ट्री में पिछले वर्ष 18 प्रश्न आए थे जबकि इस वर्ष 16 प्रश्न आए हैं। कक्षावार बात करें तो 11वीं कक्षा में फिजिकल से 12, इनआर्गेनिक से 10 एवं आर्गेनिक से पांच प्रश्न पूछे गए। जबकि 12वीं कक्षा के सिलेबस से फिजिकल के सात, इनआर्गेनिक के पांच एवं आर्गेनिक के 11 प्रश्न आए। इस वर्ष सिलेबस में जोड़े गए फिजिकल केमिस्ट्री से पांच प्रश्न आए थे। आयोनिक इक्विलीब्रियम से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया। स्टेटमेंट टाइप के पाच एवं मैच द कालम के सात प्रश्न रहे।

पुराने एनसीईआरटी से पूछे गए बायोलाजी के प्रश्न

बायोलोजी के पेपर का स्तर पिछले वर्ष जैसा ही रहा है और सभी प्रश्न एलन के माड्यूल्स से ही पूछे गए थे। कुछ प्रश्न ओल्ड एनसीईआरटी सिलेबस से पूछे गए। जिसमें एनिमल टिश्यू व कोक्रोच जैसे टापिक शामिल है। एनटीए के अपडेटेड सिलेबस में कोक्रोच नहीं था जिसे बाद में जोड़ा गया और इससे दो प्रश्न पेपर में आए।

कुछ प्रश्न एनसीईआरटी सिलेबस से बाहर भी आए। 11वीं कक्षा में बाटनी से 27 एवं 12वीं कक्षा से 23 प्रश्न आए। जबकि 11वीं कक्षा जूलाजी से 27 एवं 12वीं कक्षा से 23 प्रश्न आए। सिंगल करेक्ट प्रश्नों की संख्या 45 रही। जबकि 13 प्रश्न मल्टीपल करेक्ट, असरशन रीजनिंग के दो, स्टेटमेंट टाइप के 10 व मैच द कालम के 30 प्रश्न आए।naidunia_image

14 जून को घोषित होगा परिणाम

एनटीए की ओर से नीट यूजी का अंतिम परीक्षा परिणाम 14 जून को जारी होगा। इससे पहले आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की में मिली आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम परिणाम जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी एनटीए की आफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button