CG Lok Sabha Election Phase 3: तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटाें पर थम गया प्रचार, सात मई को इनके भाग्य के होगा फैसला
HIGHLIGHTS
- – सात सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों का मतदाता करेंगे निर्णय।
- – तीसरे चरण के रण में सात मई को सात सीटों पर प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता करेंगे वोट।
- – सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा।
रायपुर। CG Lok Sabha Election Phase 3: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार पर पांच मई की शाम को विराम लग गया। प्रदेश में स्टार प्रचारकों की सभाएं खत्म हो चुकी है। प्रत्याशी अब घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं। तीसरे चरण के रण में सात मई को सात सीटों पर प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
तीसरे चरण की हाइप्रोफाइल सीटों में से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा,सरगुजा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा सीट पर मतदान होगा। सभी सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा। प्रदेशभर में 15,701 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इनमें से 18 जिलों के 283 मतदान केंद्रों को नेटवर्क विहीन घोषित किया है,जहां 324 रनर की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में शराब दुकानें 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है।
11 सीटें जीतेंगे : साय
तीसरे व अंतिम चरण की सभा के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम प्रदेश में 11 की 11 लोकसभा सीटें जीत रहे हैं। सूरजपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में भाजपा को जनता अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
15,701 मतदान केंद्रों में होगा मतदान
निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक 15,701 मतदान केंद्र बनाए हैं। 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी हैं तीसरे चरण का मतदान रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट पर होगा।
दिग्गजों के बीच मुकाबला
रायपुर लोकसभा सीट पर जहां भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं। वहीं दुर्ग लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद विजय बघेल के सामने कांग्रेस के राजेंद्र साहू हैं। कोरबा में सरोज पांडेय और कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत के बीच मुकाबला होगा। सरगुजा में भाजपा के चिंतामणि महराज व कांग्रेस की शशि सिंह के बीच चुनावी रण होगा।
फैक्ट फाइल
202-कंपनियां सु्रक्षा में मौजूद
1,39,01,285-कुल मतदाता
7 सीट-रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़
168-प्रत्याशी चुनावी मैदान पर