OTT Hit Movies: हिट सुपरस्टार्स की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप, बाद में ओटीटी पर आकर किया कमाल"/> OTT Hit Movies: हिट सुपरस्टार्स की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप, बाद में ओटीटी पर आकर किया कमाल"/>

OTT Hit Movies: हिट सुपरस्टार्स की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप, बाद में ओटीटी पर आकर किया कमाल

HIGHLIGHTS

  1. ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज की काफी वाइड रेंज है।
  2. कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रहीं।
  3. लेकिन इन फिल्मों को ओटीटी पर काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। OTT Hit Movies: आजकल लोग थिएटर को छोड़कर ओटीटी की ओर बढ़ रहे हैं। ओटीटी पर कई तरह का कंटेंट दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज की काफी वाइड रेंज है। इतना ही नहीं, इस प्लेटफाॅर्म पर थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों को एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिल जाता है। पिछले कई सालों में ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रहीं, लेकिन ओटीटी पर काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला।

आज हम आपके लिए ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह पिटाई, लेकिन ओटीपी पर स्ट्रीम हुई, तो काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले।

लापता लेडीज (Laapataa Ladies)

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज कुछ हफ्ते पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन यहां फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की। किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इसके बाद से ही फिल्म हर तरफ छाई है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। आमिर खान ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि लापता लेडीज फिल्म को स्ट्रीम करने के पहले वीकेंड में 2.2 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप मिले हैं।

naidunia_image

डंकी (Dunki)

साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी थिएटर में इतना कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, शाहरुख की फैन फॉलोइंग के कारण फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। लेकिन जब डंकी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया, तो इसे 11 मिलियन व्यूअरशिप मिली थी। इस मामले में डंकी ने जवान फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया था।

naidunia_image

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha)

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फाॅरेस्ट गम्प की रीमेक हैं। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड के कारण यह फ्लॉप साबित हुई। ज्यादा दिनों तक यह फिल्म थिएटर्स में टिक नहीं पाई। ओटीटी पर लाल सिंह चड्ढा ने अच्छा परफॉर्म किया। स्ट्रीमिंग के पहले हफ्ते में ही फिल्म को 60 लाख से ज्यादा व्यूअरशिप मिले। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद फिल्म दुनिया भर के 13 देशों में टॉप 10 पोजीशन पर रही थी।

naidunia_image

जर्सी (Jersey)

शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी तेलुगु एक्टर नानी की फिल्म का हिंदी रीमेक है। पहले तो फिल्म को अपनी रिलीज के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। कई बार जर्सी की रिलीज डेट को बदला गया। बाद में जब थिएटर्स में आई, तो बुरी तरह फ्लॉप रही। जब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया, तो इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

naidunia_image

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button