CG Lok Sabha Chunav 2024 Voting Photos: यहां 90 साल के बुजुर्ग बने फर्स्ट वोटर, दुल्हन संग वोट डालने पहुंचा दूल्हा, देखें रोचक तस्वीरें
रायपुर। Chhattisgarh Election 2nd Phase Voting Photos: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में छत्तीसगढ़ की कुल तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की लोसभा सीट है। छत्तीसगढ़ में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। तीनों लोकसभा सभा सीटों पर वोटिंग के दौरान कुछ रोचक तस्वीरें सामने आईं है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के निर्वाचन कार्यालय भी ऐसे मतदाताओं की फोटो को अपने एक्स हैंडल पर साझा कर रही है, जिन्होंने अपने अन्य कामों को छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दी है।
इन तस्वीरों में कबीरधाम जिले से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई, जहां दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा अपने घर जाने से पहले सीधे मतदान केंद्र पहुंचा। इसके बाद दूल्हे ने मतदान किया फिर दुल्हन के साथ अपने घर गया। यह मामला बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम कोयलारी का है। दूल्हे के घरवालों ने बताया कि इसके बाद दुल्हन को भी उनके गांव वापस ले जाएगा, जहां दुल्हन भी मतदान करेगी। दुल्हन का गांव पास में ही है। इसके बाद शादी की रस्में होंगी।
वहीं मतदान में महिला, पुरुष और युवाओं के साथ उम्रदराज बुजुर्गों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। इसका ताजा उदाहरण गरियाबंद में उस वक्त देखने को मिला जब मतदान शुरू होने से पहले वोट डालने के लिए 90 साल के मतदाता रतनलाल साहू लाइन में सबसे आगे नजर आए। रतनलाल ने गरियाबंद के सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में मतदान कर फर्स्ट वोटर बने।
बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 220 खैरवाही में नवविवाहिता रंजना नायक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नवविवाहिता मतदाता के मतदान केंद्र में पहुंचने पर मतदान केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों ने गुलाब का फूल भेंटकर उनका स्वागत किया।
बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम मड़मडा में एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले सीधे गांव के मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान कर सेल्फी ली और अपनी होने वाली दुल्हन को सेल्फी फोटो भी भेजी।
4 पीढ़ियों का लोकतांत्रिक महोत्सव
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से लोकतंत्र का महापर्व मनाते हुए एक परिवार की चार पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। परिवार के सबसे बुजुर्ग 85 वर्षीय नरोत्तम राम शर्मा ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नरोत्तम राम शर्मा के साथ उनके बेटे उमेश शर्मा, पोते दीप शर्मा और परपोते नव्यदीप शर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कबीरधाम जिले में दिखने लगा लोकतंत्र पर्व का उत्सव
कवर्धा जिले के आदर्श मतदान केंद्र ओड़ियाकला में चमरू यादव ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान कर लोकतंत्र पर्व को सफल बनाया। इसके बाद उन्होंने सेल्फी जोन में पहुंचकर अपनी सेल्फी ली औऱ ग्राम वासियों को भी मतदान करने के लिए संदेश दिया।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के मतदान केंद्र में हो रहे मतदान की खूबसूरत तस्वीरें जारी की।
वहीं मतदान के दौरान कुछ ऐसे मतदाताओं की तस्वीरें भी सामने आई जो चलने में असमर्थ थे, लेकिन उसके बावजूद वोट के महत्व समझते हुए मतदान करने तो व्हीलचेयर पर कोई बैसाखी के सहारे पोलिंग बूथ पहुंचा।