CG Lok Sabha Chunav 2024 Voting Photos: यहां 90 साल के बुजुर्ग बने फर्स्‍ट वोटर, दुल्‍हन संग वोट डालने पहुंचा दूल्‍हा, देखें रोचक तस्‍वीरें"/> CG Lok Sabha Chunav 2024 Voting Photos: यहां 90 साल के बुजुर्ग बने फर्स्‍ट वोटर, दुल्‍हन संग वोट डालने पहुंचा दूल्‍हा, देखें रोचक तस्‍वीरें"/>

CG Lok Sabha Chunav 2024 Voting Photos: यहां 90 साल के बुजुर्ग बने फर्स्‍ट वोटर, दुल्‍हन संग वोट डालने पहुंचा दूल्‍हा, देखें रोचक तस्‍वीरें

रायपुर। Chhattisgarh Election 2nd Phase Voting Photos: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस चरण में छत्‍तीसगढ़ की कुल तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की लोसभा सीट है। छत्‍तीसगढ़ में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्‍साह है। तीनों लोकसभा सभा सीटों पर वोटिंग के दौरान कुछ रोचक तस्‍वीरें सामने आईं है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। छत्‍तीसगढ़ के निर्वाचन कार्यालय भी ऐसे मतदाताओं की फोटो को अपने एक्‍स हैंडल पर साझा कर रही है, जिन्‍होंने अपने अन्‍य कामों को छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दी है।naidunia_image

 
 

इन तस्‍वीरों में कबीरधाम जिले से एक खूबसूरत तस्‍वीर सामने आई, जहां दुल्‍हन की विदाई के बाद दूल्हा अपने घर जाने से पहले सीधे मतदान केंद्र पहुंचा। इसके बाद दूल्‍हे ने मतदान किया फिर दुल्‍हन के साथ अपने घर गया। यह मामला बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम कोयलारी का है। दूल्‍हे के घरवालों ने बताया कि इसके बाद दुल्हन को भी उनके गांव वापस ले जाएगा, जहां दुल्हन भी मतदान करेगी। दुल्हन का गांव पास में ही है। इसके बाद शादी की रस्‍में होंगी।naidunia_image

वहीं मतदान में महिला, पुरुष और युवाओं के साथ उम्रदराज बुजुर्गों में वोटिंग को लेकर खासा उत्‍साह है। इसका ताजा उदाहरण गरियाबंद में उस वक्‍त देखने को मिला जब मतदान शुरू होने से पहले वोट डालने के लिए 90 साल के मतदाता रतनलाल साहू लाइन में सबसे आगे नजर आए। रतनलाल ने गरियाबंद के सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में मतदान कर फर्स्‍ट वोटर बने।naidunia_image

 

बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 220 खैरवाही में नवविवाहिता रंजना नायक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नवविवाहिता मतदाता के मतदान केंद्र में पहुंचने पर मतदान केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों ने गुलाब का फूल भेंटकर उनका स्वागत किया।naidunia_image

बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम मड़मडा में एक दूल्हे ने बारात जाने से पहले सीधे गांव के मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान कर सेल्फी ली और अपनी होने वाली दुल्हन को सेल्फी फोटो भी भेजी।naidunia_image

4 पीढ़ियों का लोकतांत्रिक महोत्सव

 

छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले से लोकतंत्र का महापर्व मनाते हुए एक परिवार की चार पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। परिवार के सबसे बुजुर्ग 85 वर्षीय नरोत्तम राम शर्मा ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नरोत्तम राम शर्मा के साथ उनके बेटे उमेश शर्मा, पोते दीप शर्मा और परपोते नव्यदीप शर्मा सहित परिवार के सभी सदस्यों ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।naidunia_image

 

कबीरधाम जिले में दिखने लगा लोकतंत्र पर्व का उत्सव

 

कवर्धा जिले के आदर्श मतदान केंद्र ओड़ियाकला में चमरू यादव ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान कर लोकतंत्र पर्व को सफल बनाया। इसके बाद उन्होंने सेल्फी जोन में पहुंचकर अपनी सेल्फी ली औऱ ग्राम वासियों को भी मतदान करने के लिए संदेश दिया।naidunia_image

 

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने सीता नदी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के मतदान केंद्र में हो रहे मतदान की खूबसूरत तस्वीरें जारी की।naidunia_image

वहीं मतदान के दौरान कुछ ऐसे मतदाताओं की तस्‍वीरें भी सामने आई जो चलने में असमर्थ थे, लेकिन उसके बावजूद वोट के महत्‍व समझते हुए मतदान करने तो व्‍हीलचेयर पर कोई बैसाखी के सहारे पोलिंग बूथ पहुंचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button