Murder Case In Raigarh: पतरापाली में युवती की हत्या, पिता और बहन संदिग्ध"/> Murder Case In Raigarh: पतरापाली में युवती की हत्या, पिता और बहन संदिग्ध"/>

Murder Case In Raigarh: पतरापाली में युवती की हत्या, पिता और बहन संदिग्ध

रायगढ़। रायगढ़ शहर के कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतरापाली में एक युवती की भारी व धारदार हथियार से हत्या किए जाने की सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात सामने आई है। वारदात के हर पहलूओं पर पुलिस सूक्ष्मता से जांच पड़ताल में जूट गई है। जानकारी के मुताबिक रंजीता महतो पिता दीनदयाल महतो उम्र 24 आशा द हॉप पतरापाली की रहने वाली है। मृतिका सिलाई कढ़ाई का काम घर मे रहकर करती थी वही उसकी मां जिंदल अस्पताल में हाउस कीपिंग कर्मचारी है जबकि पिता मजदूर है। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आज सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर आए।

जहां युवती का शव कमरे के अंदर खुन से लतपथ था। वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर बारिकी से छानबीन में जुट गई। जिसमें प्रथम दृष्टया सिर में गंभीर चोट नजर आया। जिससे हत्या की आशंका प्रतीत हुई। ततपश्चात पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूछताछ तेज की और घर परिवार के सदस्यों से अलग अलग पूछताछ कर बयान लिया गया। जिसमें कई आशंकाओं को जन्म दिया। ऐसे में पुलिस ने ट्रेकर डाग रूबी को बुलाया गया, रूबी ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए घर व कमरे के इर्दगिर्द घूमते रही। इधर बयान में विरोधाभास होने पर मृतिका के पिता तथा उसकी बहन व अन्य को थाने लाया गया। जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। कोतरारोड पुलिस इस संदिग्ध मौत को हत्याकांड मानकर जांच का दायरा बढ़ाते हुए मामले को विवेचना में ली हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button