छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर: पकड़ाई 2.76 लाख की अवैध शराब

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे बड़े आराम से दो तस्कर अवैध शराब खपाने निकले थे। ये ग्राहक के जुगाड़ में थे मगर तभी पुलिस को भनक लगी। चुपके से टीम ने पहले इन्हें घेरा और फिर पकड़ लिया। गिरफ्तार हुए तस्करों में कुलेश्वर यादव (25) और संजय महतो (42) शामिल हैं। संजय दुर्ग और कुलेश्वर रायपुर के डीडी नगर इलाके का रहने वाला है। शनिवार की शाम पुलिस को इनपुट मिला कि रायपुरा इलाके में एक मिनी ट्रक में शराब लोड किए हुए तस्कर ग्राहक ढूंढ रहे हैं। डी.डी.नगर थाना इलाके की रायपुरा चौक सर्विस रोड़ पर हरिओम किराना स्टोर के पास इन बदमाशों ने मिनी ट्रक खड़ा किया था। शराब की डीलिंग की आस लिए हुए रुके थे। पुलिस की टीम ने मुखबीर के बताए हुलिए वगैरह की तस्दीक की। सादी वर्दी में पहले पुलिस के जवान इनके करीब गए। जैसे ही ये कंफर्म हुआ कि इनके पास शराब है टीम के दूसरे पुलिसकर्मियों ने करीब आकर इन्हें दबोचा।

पुलिस की पूछताछ में इन तस्करों ने अब तक ये नहीं बताया है कि इन्हें इतनी मात्रा में आखिर शराब मिली कहां से। जांच टीम को शक है कि किसी बड़े तस्कर का छोटा स्टॉक लेकर ये बेचने निकले होंगे, इनके पीछे किसका हाथ है पुलिस ये भी पता लगा रही है। इनके पास से मिनी ट्रक की ट्रॉली में रखी 2 लाख 76 हजार रुपए की शराब मिली है। इनके पास से मिली गोवा ब्रांड की 48 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। मिनी ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

कोरिया में 100 पाव गोआ शराब के साथ पकड़़ाया आरोपी पुलिस लगातार अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। नतीजन मध्यप्रदेश की शराब को अवैध तरीके से लाकर क्षेत्र में बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस शिकंजा कस रहा हैं। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने एक युवक को 100 पाव गोआ शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। आरोपी का एक सहयोगी कार्रवाई के दौरान भाग खड़ा हुआ जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ,जुआ, सट्टा, कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसका असर अब साफ दिखने लगा है। शनिवार को मनेन्द्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 2 युवक मध्यप्रदेश की अवैध शराब को पल्सर मोटरसाइकिल से मिलनपथरा मार्ग से होते हुये मनेन्द्रगढ़ की ओर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम द्वारा मिलनपथरा चनवारीडांड मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देख कर वाहन चालक वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पीछे बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसके कब्जे से 100 नग गोवा शराब की बोतल प्रत्येक में 180 द्वद्य मिली। आरोपी प्रीतम यादव उर्फ टिंकू पिता राम प्रसाद यादव उम्र 21 साल निवासी पटना जिला कोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया और फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बीके सिंह, आरक्षक राकेश शर्मा, सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button