पंजाब में बनी शराब की छत्तीसगढ़ में तस्करी, 14 लाख की 32 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
- – पंजाब में बनी शराब की तस्करी करने वाला जितेंदर पाल सिंह गिरफ्तार
- – आरोपित जितेंदर पाल सिंह से 14. 50 लाख की 32 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
रायपुरl Raipur Crime News: अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के आरोपित जितेंदर पाल सिंह को थाना खमतराई और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पकड़ा है। खमतराई सीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार पहिया वाहन और हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों ने आरोपित को खमतराई क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी चौक हनुमान मंदिर स्थित बस स्टैंड में पकड़ा।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 पेटी शराब जब्त की
पुलिस ने आरोपित से शराब के संबंध में पूछताछ की। उसने पंजाब की शराब होने की बात बताई, साथ ही दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भंडारण के बारे में भी बताया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से भी 22 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 पेटी पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब और परिवहन में उपयोग हुई हुंडई एसेंट कार को जब्त कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये है। आबकारी एक्ट के तहत आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपित पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है। गिरफ्तार 45 वर्षीय आरोपित जितेंदर पाल सिंह पिता सरदार पाल सिंह मूलत: पटियाला पंजाब का रहने वाला है। रायपुर में किराए का मकान लेकर चंगोराभाठा में रहता था।