Chhattisgarh: CG Vyapam की भर्ती परीक्षाओं पर अब तीन महीने तक ब्रेक, चार जून के बाद होंगे एग्‍जाम"/> Chhattisgarh: CG Vyapam की भर्ती परीक्षाओं पर अब तीन महीने तक ब्रेक, चार जून के बाद होंगे एग्‍जाम"/>

Chhattisgarh: CG Vyapam की भर्ती परीक्षाओं पर अब तीन महीने तक ब्रेक, चार जून के बाद होंगे एग्‍जाम

HIGHLIGHTS

  1. – लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता चार जून तक प्रभावी, इसके बाद होंगी प्रवेश-पात्रता परीक्षाएं
  2. – पिछले वर्ष भी छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कारण नवंबर-दिसंबर में नहीं हुई भर्ती परीक्षा

नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Chhattisgarh Vyapam: आचार संहिता लगने के कारण छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) की तरफ से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में लगभग तीन महीने का ब्रेक लग गया है। चार जून के बाद मत्स्य निरीक्षक, छात्रावास अधीक्षक, पुलिस विभाग और उच्च शिक्षा विभाग में भृत्य, चौकीदार, स्वीपर समेत अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले पिछले वर्ष भी विधानसभा चुनाव के कारण नवंबर-दिसंबर में भर्ती परीक्षा नहीं हुई। नई सरकार गठन के बाद जनवरी में भी भर्ती परीक्षाएं नहीं हो सकी।

फरवरी में प्रत्येक रविवार को भर्ती परीक्षा ली गई। इसके बाद फिर से आचार संहिता के कारण विराम लग गया है। भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। मई के आखिरी सप्ताह के बाद से जून और जुलाई में व्यापमं से लगातार परीक्षाएं होंगी। इसमें प्रवेश, पात्रता और भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।

एमएसीए, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएड, डीएलएड, पीईटी, पीएटी, बीएससी नर्सिंग, बीए.बीएड, बीएससी.बीएड, पालीटेक्निक टेस्ट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह पिछले दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के लिए भी व्यापमं से आवेदन मंगाए गए हैं। राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी, जबकि यह परीक्षा सात जुलाई को आयोजित की जाएगी।

मत्स्य निरीक्षक, लैब टेक्नीश्यिन भर्ती परीक्षा जुलाई में संभव

व्यापमं से मत्स्य निरीक्षक, उच्च शिक्षा विभाग के तहत लैब टेक्नीश्यिन, हास्टल वार्डन, जैसे पदों पर भर्ती होगी। इनकी भर्ती परीक्षा जुलाई से शुरू होने की संभावना है। जून महीने में तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं चलेगी। इस वजह से भर्ती परीक्षाओं में ब्रेक लगा रहेगा।

इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार की भर्ती होगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग से आवेदन मंगाए गए थे, अब परीक्षा व्यापमं से ली जाएगी। बहुत ज्यादा आवेदन आने के कारण उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती परीक्षा के लिए व्यापमं को पत्र लिखा था।व्यापमं की तरफ से भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। यह परीक्षा भी जुलाई या इसके बाद होने की संभावना है।

जून में व्यापमं लेगा नौ परीक्षाएं

जून में व्यापमं की तरफ से प्रवेश और पात्रता समेत नौ परीक्षाएं होंगी। इस लिहाज से यह परीक्षाओं का महीना होगा। प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। बीएड व डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दो जून को होगी। इसी तरह प्री इंजीनियरिंग व प्री फार्मेसी टेस्ट छह जून, बीएससी नर्सिंग व प्री-बीए.बीएड, प्री-बीएससी. बीएड 13 को, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 16 को और प्री पालीटेक्निक टेस्ट 23 जून को होगा। इसी तरह जून में ही छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 जून को होगी। जुलाई में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भी होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button