Edible Oil Price In Raipur: होली के पहले महंगाई की मार, खाद्य तेलों में आई तेजी, माहभर में ही 10 रुपये लीटर हुआ महंगा"/> Edible Oil Price In Raipur: होली के पहले महंगाई की मार, खाद्य तेलों में आई तेजी, माहभर में ही 10 रुपये लीटर हुआ महंगा"/>

Edible Oil Price In Raipur: होली के पहले महंगाई की मार, खाद्य तेलों में आई तेजी, माहभर में ही 10 रुपये लीटर हुआ महंगा

HIGHLIGHTS

  1. – बाजार में त्योहारी मांग निकलते ही खाद्य तेलों में तेजी
  2. – खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपये लीटर महंगा
  3. – दालों में थोड़ी नरमी, चावल की तेजी बरकरार

रायपुर। Edible Oil Price in Raipur: बाजार में त्योहारी मांग निकलते ही खाद्य तेलों में तेजी शुरू हो गई है। माहभर में खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपये लीटर तक की तेजी आ गई है। वहीं दूसरी ओर महंगे हो रहे दालों की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है और चावल में तेजी बनी हुई है।

खाद्य तेल बाजार में इन दिनों माहभर पहले 95 रुपये लीटर बिकने वाले सोयाबीन तेल वर्तमान में 105 से 110 रुपये लीटर हो गया है। वहीं 95 से 105 रुपये लीटर वाला सनफ्लावर 105 से 110 रुपये लीटर बिक रहा है। हालांकि मूंगफली तेल की कीमतों में गिरावट आ गई है और 170 से 220 रुपये लीटर तक बिकने वाला मूंगफली तेल वर्तमान में 160 से 190 रुपये लीटर हो गया है।

वहीं माहभर पहले 110-120 रुपये लीटर तक बिकने वाला सरसों तेल भी 120 से 140 रुपये लीटर हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण त्योहारी मांग में तेजी आना है। हालांकि, विदेशी बाजारों में तो अभी भी आयातित खाद्य तेलों की मांग सुस्त बनी हुई है।

दालों में आने लगी थी, सस्ती हुई कीमतें

पिछले महीने दालों की कीमतों में तेजी आने लगी थी और राहर दाल 160 से 200 रुपये किलो पहुंच गई थी। इन दिनों वापस इसकी कीमतें घटकर 150 से 180 रुपये किलो हो गई है। इसी प्रकार चना दाल 80 से 90 रुपये किलो और उड़द दाल 100 से 130 रुपये किलो बिक रही है।

चावल की कीमतें तेजी बनी हुई है और एचएमटी चावल इन दिनों 56 से 66 रुपये किलो बिक रहा है। कारोबारी मनीष राठौड़ का कहना है कि अनाज बाजार में अभी तेजी के आसार नहीं है। मांग में अभी थोड़ी गिरावट ही बनी हुई है।

शक्कर के दाम घटे

शक्कर की कीमतों में गिरावट आ गई है और 42 से 44 रुपये किलो में बिक रहा शक्कर 40 से 42 रुपये किलो पहुंच गया है। थोक में तो इसकी कीमतें और सस्ती हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button