Chhattisgarh: महंगाई और रोजगार के खिलाफ रायपुर में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
रायपुर। Chhattisgarh Youth Congress Gherao: रायपुर में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स को तोड़कर सीएम हाउस की ओर बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
आंदोलन की शुरूआत पुराने धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के सामने से हुई। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नगर निगम से पहले रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सफल नहीं हो पाए।
इससे पहले प्रदेश युवा कांग्रेस ने 11 मार्च को रोजगार दो-न्याय दो अभियान के तहत मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और जगह-जगह बैरिकेड्स लगा रखे थे।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, प्रदेशभर में जनवरी में रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस की ओर से की गई है। अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर में स्टाल लगाकर युवाओं से आठ सवाल पूछे थे। इसके बाद युवा कांग्रेस ने पंचायत चलो, वार्ड चलो कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। इसी के तहत 11 मार्च को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जा रहा है।