Dog Bite In Raipur: रायपुर में बढ़ा आवारा आतंक, अब तक 12 से अधिक लोग डाग बाइट के हुए शिकार
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। Dog Bite in Raipur: शहर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक बढ़ने से रहवासी परेशान हैं। नगर निगम के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुरानी बस्ती के ब्राह्मपारा के रहवासियों का आरोप है कि निगम प्रशासन को लोगों की जान की परवाह नहीं है। कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है।
राह चलते लोगों को रोज काटकर घायल कर रहे हैं। तीन जनवरी को निगम आयुक्त और जोन चार के आयुक्त के पास लिखित शिकायत की जा चुकी है पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। यहां तक कि महापौर एजाज ढेबर, वार्ड पार्षद सरिता दुबे, नेता प्रतिप्रक्ष मीनल चौबे से भी शिकायत की गई है पर 50 दिन बाद भी शिकायत की स्थिति जस की तस है।
आवारा कुत्ते के लगातार हो रहे हमले से लोग परेशान
ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक 44 में आवारा कुत्ते के लगातार हो रहे हमले से परेशान विभा प्रमोद तिवारी ने नगर निगम आयुक्त, जोन आयुक्त समेत जनप्रतिनिधियों को शिकायत पत्र देकर बताया कि पंडित पंकज लाल तिवारी कन्या शाला के पास झुंड लगाकर हमेशा घूमते आवारा कुत्तों ने पिछले कुछ महीने के भीतर 12 लोगो को काटकर घायल किया है।
रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त से फोन और व्हाट्सएप भी घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई। यहीं नहीं निदान हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत करने पर निगम के तरफ से आवारा कुत्तों को पकड़ने डाग कैचर वाहन के साथ हरी सिंह बोहरा आए थे परंतु वे भी बिना कुत्ता पकड़े चले गए।जनप्रतिनिधियों तक से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होना प्रश्न चिह्न उठाता है। उन्होंने कहा कि क्या लोगो की जान जाने के बाद ही निगम अमला सतर्क होगा क्या?
महिला समेत दो को काटा नहीं पहुंचा अमला
ब्राह्मण पारा के शनि मंदिर के बाजू में रहने वाली शांति बाई को पिछले दिनों मोहल्ले में दिनभर घुमने वाले अवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। शांति बाई अब इलाज करा रही है। इसी तरह से धोबीपारा निवासी विनोद निर्मलकर के पैर को भी कुत्ते ने काट लिया। शिकायत के बावजूद निगम का अमला मौके पर नहीं पहुंचा। इससे लोगों के मन में आक्रोश व्याप्त है।
नगर निगम रायपुर आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा, शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने अमले को धरपकड़ की कार्रवाई तेज करने को कहा गया है। सामान्य सभा में भी इसके लिए योजना तैयार की गई है।