Mughal-E-Azam Trivia: सीन गंभीर था, लेकिन हंसी नहीं रोक पा रही थीं मधुबाला, पढ़िए क्या हुआ था ‘मुगल ए आजम’ की शूटिंग के दौरान
HIGHLIGHTS
- यह फिल्म मधुबाला के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है।
- इस फिल्म की शूटिंग मधुबाला के कारण 7 दिनों तक रुकी रही थी।
- यह हिंदी सिनेमा के मोटे बजट की फिल्मों में से एक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Mughal E Azam Film: अपने जमाने की सबसे फेमस और खूबसूरत अदाकारा मधुबाला ने लोगों के दिलों पर खूब राज किया है। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से अभी भी चर्चा में रहते हैं। तीन दशक के अपने फिल्मी करियर में मधुबाला ने काला पानी, तराना और अमर जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। निर्देशक के आसिफ के निर्देशन में बनी फिल्म मुगल-ए-आजम फिल्म मधुबाला के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। लेकिन काफी कम लोग ये बात जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग मधुबाला के कारण 7 दिनों तक रुकी रही थी।
फिल्म के हर एक सीन पर की खूब मेहनत
निर्देशक कमरुद्दीन आसिफ ने मुगल ए आजम फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की थी। फिल्म की स्टारकास्ट, कहानी, सेट और शूटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी। वे अपनी फिल्म के एक-एक सीन के लिए बहुत सीरियस थे। लेकिन फिल्म के एक सीन के लिए शूटिंग को करीब एक हफ्ते तक रोककर रखा गया था। साल 1946 में फिल्म मुगल ए आजम की शूटिंग चल रही थी।
इस दौरान एक सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें मधुबाला, पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और दुर्गा खोटे शामिल थीं। इस सीन में अकबर यानी पृथ्वीराज कपूर को अपनी पत्नी जोधाबाई यानी दुर्गा खोटे को अपने बेटे सलीम यानी दिलीप कुमार और दरबार कनीज अनारकली यानी मधुबाला को सबके सामने डांटना था।
सीरियस सीन पर हंसी नहीं रोक पाईं मधुबाला
लेकिन इस सीन की शूटिंग के दौरान मधुबाला को बार-बार हंसी आ रही थी। सीन की डिमांड के अनुसार, उन्हें इस दौरान अपने चेहरे पर गंभीर हाव-भाव रखने थे, लेकिन बार-बार मधुबाला के हंसने के कारण यह शूट नहीं हो पा रहा था। एक हफ्ते तक मुगल ए आजम की शूटिंग को रोककर रखा गया। इसके बाद यह सीन पूरा हो सका। मुगल ए आजम फिल्म हिंदी सिनेमा के मोटे बजट की फिल्मों में से एक है। फिल्म के गाने प्यार किया तो डरना क्या पर मूवी से ज्यादा पैसा खर्च किया गया था।
बताया गया है कि मधुबाला पर फिल्माए गए फिल्म के इस गाने पर निर्देशक ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे। उस जमाने के हिसाब से ये काफी बड़ी रकम है।