IND Vs ENG: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, तेंदुलकर और पोटिंग की लिस्ट में हुए शामिल
HIGHLIGHTS
- जो रूट ने सीरीज में पहला अर्धशतक जड़ा।
- जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 91 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने।
- पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से भारतीय टीम।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG, Joe Root: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने नया कीर्तिमान रच दिया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम रांची में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। डेब्यू मैच खेल रहे आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफूट पर ढकेल दिया। 12 ओवर के अंदर ही तीन विकेट झटक दिए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके। इस तरह आधी टीम 112 रन पर पवेलियन लौट गई। फिर जो रूट और बेन फोक्स ने पारी को संभाला। रूट ने शानदार बल्लेबाज कर अर्धशतक जड़ा।
जो रूट ने रचा इतिहास
जो रूट ने अर्धशतक के साथ नया इतिहास बना दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले 6वें बल्लेबाज बन गए है। उनके नाम 91 हाफ सेंचुरी हैं। इसके साथ ही रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 119
जैक्स कैलिस- 103
रिकी पोंटिंग- 103
राहुल द्रविड़- 99
शिवनारायण चंद्रपॉल- 96
जो रूट- 91*
एलेस्टर कुक को छोड़ा पीछे
जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया। कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 90 टेस्ट हाफ सेंचुरी थी। रूट के अब 91 अर्धशतक हो गए हैं। इससे पहले जो रूट का सीरीज में हाई स्कोर 29 था। बैजबॉल के कारण इस बल्लेबाज ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। अब उन्होंने बैजबॉल को अलविदा कह दिया है। इससे पहले जो रूट ने छह पारी में 77 रन बनाए थे।