Dharmendra-Hema Wedding: परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर हेमा मालिनी ने की थी शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी, जानिए रोचक बातें
HIGHLIGHTS
- हेमा मालिनी के माता-पिता भी इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे।
- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उनसे अलग नहीं होना चाहती थी।
- धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा रखा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Dharmendra-Hema Malini Wedding Story: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा है। 1970 के दशक में जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को प्यार हुआ, लेकिन उससे पहले ही धर्मेंद्र, प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। तुम हंसी में जवा के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया, जो धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था, तो वो पहले से ही शादीशुदा तो थे ही। साथ ही उनके चार बच्चे थे। अपनी ऑटोबायोग्राफी में हेमा मालिनी ने खुलासा किया था कि अपने समय के दो सुपरस्टार जितेंद्र और संजीव कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन वह धर्मेंद्र थे जिन्होंने हेमा मालिनी का दिल जीता।
पहली नजर में ही हो गया था प्यार
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस पल मैंने धर्मेंद्र जी को देखा मैं जान गई थी कि वह मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती थी, मैं यह भी चाहती थी कि शादी से उन्हें कोई नुकसान न हो। उनकी पहली बीवी और बच्चों ने उनके जीवन में मेरे हस्तक्षेप को कभी भी महसूस नहीं किया, मैंने उनसे शादी की लेकिन मैंने उन्हें उनके परिवार से कभी दूर नहीं किया।
धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपने धर्म को परिवर्तित किया। धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था।
रिश्ते के खिलाफ था परिवार
बॉलीवुड में अगर फेमस जोड़ियोंं का नाम लिया जाए, तो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का नाम भी उसमें शामिल होता है। एक साथ काम करते-करते इन दोनों ने कब एक दूसरे को दिल दे दिया, यह उन्हें खुद ही पता नहीं चला था। धर्मेंद्र की शादी फिल्म इंडस्ट्री में उनके आने से पहले ही हो गई थी। ऐसे में हेमा मालिनी के साथ अपने प्यार को शादी में बदल पाना इतना आसान नहीं था।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उनसे अलग नहीं होना चाहती थी। वहीं, दूसरी ओर हेमा मालिनी के माता-पिता भी इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। बताया जाता है कि कि जब हेमा मालिनी की मां को हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते के बारे में पता चला, तब उन्होंने जितेंद्र से अपनी बेटी की शादी करवाने का फैसला कर लिया था।
जितेंद्र और हेमा मालिनी की होने वाली थी शादी
जब जितेंद्र और हेमा की शादी होने ही वाली थी, तब धर्मेंद्र, शोभा को लेकर वहां पहुंच गए और उस समय वहां काफी हंगामा हुआ था, जिससे उनकी शादी नहीं हो पाई। एक्टर ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी की। इसके बाद दोनों ने साल 1984 में शादी कर ली। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं, जिनके नाम है, सनी देओल, बॉबी देओल, बेटियां विजेता देओल और अजेयता देओल।
वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है, यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन दिलचस्प यह है कि हेमा और धर्मेंद्र उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल से सिर्फ आठ साल बड़ी हैं।