लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पक्का, थोड़ी देर में सामने आएगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
HIGHLIGHTS
- पहले कांग्रेस 20 सीट पर अड़ी थी
- सपा ने कांग्रेस के लिए छोड़ी थी 17 सीट
- आज शाम तक हो जाएगा सीटों के बंटवारे पर फैसला
एजेंसी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आई है। अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा। शाम तक सीट शेयरिंग का एलान कर दिया जाएगा।
कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय आज शाम लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच कई दौर की वार्ता चली। अखिलेश यादव की तरफ से संकेत दिए गए कि कांग्रेस फैसला नहीं कर पा रही है। इस बीच, उन्होंने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए।