Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद फिर वर्षा के आसार, ठंड में होगी बढ़ोतरी, तीन डिग्री तक गिरेगा पारा
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में ठंडकता थोड़ी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 38 घंटों में तो तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मंगलवार को प्रदेश भर में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा, एडब्ल्यूएस नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को भी रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी रही। इन दिनों शहरी क्षेत्रों में तो ठंड लगातार कम होती जा रही है। हालांकि ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में ठंड बनी हुई है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। ठंड कम पड़ने के चलते इस वर्ष गर्म कपड़ों के कारोबार में 60 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।