T20 World Cup के बाद भारत का जिम्बाब्वे का दौरा, 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी दोनों टीमें
खेल डेस्क, नई दिल्ली। India Tour Zimbabwe 2024: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। मंगलवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट और बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। यह श्रृंखला 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे में खेली जाएगी। बता दें टी20 विश्व कप 1 से 29 जून के बीच होगा।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि सीरीज का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। जेडसी के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, ‘हम जुलाई में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हैं। इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़े इंटरनेशनल आकर्षण होगा।’
तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा कि भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट को हमेशा फायदा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खेल में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।
चौथी बार जिम्बाब्वे करेगा मेजबानी
यह चौथी बार है जब जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में भारत की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010, 2015 और 2016 में सीरीज खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 भिड़ंत 2022 में टी20 विश्व कप में हुई थी। जिसमें टीम इंडिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 61* रन बनाए थे।
जिम्बाब्वे बनाम भारत टी20 सीरीज 2024 का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 6 जुलाई
दूसरा टी20 मैच- 7 जुलाई
तीसरा टी20 मैच- 10 जुलाई
चौथा टी20 मैच- 13 जुलाई
पांचवां टी20 मैच- 14 जुलाई