CG 10th 12th Board Exam: स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू, नकल रोकने CGBSE ने किए सख्त इंतजाम
HIGHLIGHTS
- उत्तरपुस्तिका का वितरण भी जल्द होगा l
- नकल रोकने बोर्ड ने किया सख्त इंतजाम।
- उड़नदस्ता टीम में वरिष्ठ शिक्षकों को मिलेगी जिम्मेदारीl
नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर। CG 10th 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को प्रवेश पत्र का वितरण शुरू कर दिया है। इसकी सूचना सभी प्राचार्यों को भेज दी गई है।
उड़नदस्ता की टीम होगी तैयार
हर वर्ष की तरह इस बार नकल प्रकरण को रोकने के लिए उड़नदस्ता की टीमें गठित होगी। इसमें वरिष्ठ शिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसकी सूची मंगवाई गई है। बताया जाता है कि इस बार हर परीक्षा केंद्र में रोज उड़नदस्ता दस्तक देने के लिए फार्मूला पर काम किया जा रहा है। क्योंकि पिछले साल सूरजपुर जिले में एक स्कूल में सामूहिक नकल प्रकरण आने के बाद और दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि किसी भी माध्यम से नकल प्रकरण को रोके जा सकें।
केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे भी
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा के साथ वाइस रिकार्डर की भी व्यवस्था होगी, ताकि नकल की कोई गुंजाइश न रहे। इसको हर केंद्र को जिला स्तर पर तैयार कर रहे कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। इसको शासन स्तर पर भी कंट्रोल किया जाएगा। वहीं, प्रश्न पत्र को भी डबल लाक अलमारी में रखे जाएंगे, जो 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेंगे।